Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 11 नवंबर । काेतवाली क्षेत्र के गांव कानऊ की एक पैंतालीस वर्षीय महिला अपने पुत्र पुत्री नातिन के साथ मोटरसाइकिल से नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए जाते समय एटा जनपद के सकीट मार्ग पर स्थापित स्पीड ब्रेकर से मोटरसाइकिल के निकलने के दौरान मोटरसाइकिल के उछलने के दौरान मोटरसाइकिल के अंसतुलित होने के दौरान मोटरसाइकिल से चारों गिरकर चोटिल हो गए। चारों मोटरसाइकिल सवारों के स्पीड ब्रेकर पर अंसतुलित होकर गिरने के दौरान पैंतालीस वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई। महिला की मौत के उपरांत नामकरण हो रहे परिवार के अलावा महिला के गांव कानऊ में चीत्कार कोहराम मच गया। मृतक महिला की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड गई। महिला की मौत के उपरांत गांव में शोक की लहर दौड जाने के दौरान गांव के घरों में चूल्हे तक नही जल पाए। मृतक महिला का शव गांव पहुंचते ही गांव में परिजनों में कोहराम हा-हाकार के साथ शव को परिजप चीत्कार कर करूण क्रंदन करते हुए दिखाई दिए। महिला के परिजनों ने गांव कानऊ में गमगीन शोक के वातावरण के बीच परंपरागत तरीके से विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया। मीरा देवी पत्नी नबाब सिंह उम्र लगभग पैंतालीस वर्ष रविवार को अपने गांव कानऊ स्थित ससुराल के घर से अपनी जिठानी की बहन के पुत्रवधू के पुत्र उत्पन्न प्राप्ति होने की खुशी में आयोजित दसठौन नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए अपने ज्येष्ठ बडे पुत्र कान्हा के साथ मोटरसाइकिल से एटा होते हुए सकीट के गांव करथला के लिए जा रही थी। जैसे ही मीरा देवी के पुत्र की मोटरसाइकिल एटा जनपद के सकीट वाले मार्ग से होते हुए करथला के लिए जाते समय करथला से चार किलोमीटर पहले ही सकीट मार्ग पर स्थापित बडे स्तर के स्पीड ब्रेकर के आने के दौरान मोटरसाइकिल स्पीड ब्रेकर से निकलने के दौरान असंतुलित होकर उछल गई। मोटरसाइकिल के स्पीड ब्रेकर से उछलने के कारण मोटरसाइकिल पर अपने पुत्र कान्हा की दो वर्षीय खुशी के साथ मोटरसाइकिल के असंतुलित होने पर संतुलन नही बन पाने से सडक पर गिरकर घायल हो गई। घटना के दौरान मोटरसाइकिल असंतुलित होने के कारण महिला अपनी मॉ मीरा देवी के गिरने के दौरान ही मोटरसाइकिल से कान्हा व कान्हा की बडी बहिन मानसी के अलावा दो वर्षीय बालिका खुशी भी चोटिल होने पर आंशिक मामूली रूप से घायल हो गई। मोटरसाइकिल से कान्हा की मॉ मीरा देवी के सडक पर गिरकर घायल होने के कारण मौके पर ही दम तोड दिए जाने से मृत्यु हो गई। महिला मीरा देवी की मौत की सूचना मिलते ही गांव करथला में हो रहे जिठानी की बहन की पुत्रबधू के पुत्र उत्पन्न प्राप्ति  नामकरण दसठौन के प्रोग्राम कार्यक्रम में खलबली मच गई। कार्यक्रम को छोडकर परिजन घटना स्थल की ओर दौड पडे। वही दूसरी तरफ महिला के ससुराल गांव कानऊ में घटना की जानकारी मिलते ही गांव मे मौजूद परिजनों में कोहराम चीत्कार हाहाकार मच गया। महिला मीरा देवी की मृत्यु के उपरांत मीरा देवी का शव गांव आने पर गांव के हर गली मुहल्ले घर घर से महिला पुरूष शव के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे। मृतक महिला के शव को देखकर हर ग्रामीण की आंखों से अश्रुजल की धारा प्रवाहित होते हुए दिखाई दी। मीरा देवी की मृत्योपरांत गांव में शव आने पर उनके दो कुंवारे बिन ब्याहे बिन शादीशुदा पुत्र राहुल भूरा के अलावा उनकी पुत्रियों के अलावा अन्य परिजन करूण क्रंदन कर चीत्कार हाहाकार करते हुए विलाप कर रूदन करते हुए दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page