हाथरस 11 नवम्बर। उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता व प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व जिला व मण्डल स्तरीय चयन व ट्रायल्स का आयोजन निम्नलिखित तिथियों में करायी जायेगी। पं० दिन दयाल उपाध्याय देश स्तरीय सीनियर पुरूष किकेट प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन व ट्रायल का आयोजन कल 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे पी०सी० बागला कॉलेज में व मण्डल स्तरीय चयन व ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर प्रातः 11 बजे अलीगढ़ तथा प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 22 नवम्बर तक कानपुर में किया जायेगा।
प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन व ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर प्रातः 11 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में व मण्डल स्तरीय चयन व ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 14.11.2024 प्रातः 11 बजे अलीगढ़, प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 से 24 नवम्बर तक मुरादाबाद में किया जायेगा। बालिका (कुश्ती) खिलाड़ियों का भार वर्ग-36, 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 व 73 किग्रा० होना चाहिए। अतः प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों द्वारा अपने साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र तथा आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड चयन व ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु साथ में लाना अनिवार्य है। सीनियर पुरूष किकेट व सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का मण्डलीय चयन व ट्रायल्य का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में किया जायेगा।