सिकंदराराऊ (हसायन) 09 नवंबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित कोतवाली के परिसर में शनिवार को शासन के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में सुबह दस बजे से सर्व प्रथम राजस्व विभाग के लेखपाल व कानूनगो स्तर के कर्मचारियो के साथ थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने फरियादियो की समस्याएं सुनी।थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा के साथ राजस्व विभाग के राजस्व अधिकारी तहसीलदार प्रमेश कुमार ने भी कोतवाली पहुंचकर समाधान दिवस में शिकायत सुन रहे थे।तभी साढे बारह बजे के करीब जिलाधिकारी राहुल पांडेय पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ समाधान दिवस में शिकायत सुनने के लिए पहुंचे।जिलाधिकारी राहुल पांडेय के द्वारा समाधान दिवस में एक घंटे मौजूद रहकर कृषि भूमि एवं जमीन बंटवारे मेडबंदी के अलावा राजस्व संबंधित विवाद के प्रकरण की समस्याओं को सुना गया।जिलाधिकारी राहुल पांडेय के द्वारा कुर्राबंदी किए जाने के प्रकरण को लेकर तहसील के राजस्व विभाग के राजस्व कर्मचारी लेखपाल प्रेमपाल सिंह से प्रश्नोत्तर किए गए।राजस्व कर्मचारी लेखपाल के द्वारा जिलाधिकारी को संतुष्ट पूर्ण जबाब नही दिए जाने पर जिलाधिकारी राजस्व कर्मचारी की कार्यप्रणाली को असंतुष्ट दिखाई दिए।जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने राजस्व कर्मचारी लेखपाल प्रेमपाल सिंह से कुर्राबंदी के प्रकरण में मौके पर जाए बिना ही कुर्रा बंदी किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने राजस्व कर्मचारी लेखपाल के द्वारा किए गए कार्य के दौरान सवाल जबाब पर जिलाधिकारी ने तत्काल सिकन्द्राराऊ तहसील के उपजिलाधिकारी एसडीएम धर्मेन्द्र चौहान को मोबाइल कॉल लाइन पर लेते हुए तत्काल सवाल जवाब कर सोमवार को सभी राजस्व कर्मचारियो लेखपाल कानूनगो को कार्यालय बुलाए जाने की बात कहकर कडी चेतावनी देते हुए दिखाई दिए।समाधान दिवस में जिलाधिकारी राहुल पांडेय से राष्ट्रीय हिन्दू साम्राज्य संगठन के पदाधिकारी रमेश चन्द्र कश्यप ने भी जमीन पर कब्जा कर लिए जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।समाधान दिवस में आए एक बुजर्ग व्यक्ति ने भी राजस्व कर्मचारी लेखपाल के सामने मेड नही डालने दिए जाने की शिकायत की।इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कर्मचारी को किसान की मेड डलवाए जाने के निर्देश दिए।गांव सूसामई के एक व्यक्ति ने भी गांव के ही कुछ लोगों पर कब्जा करने की शिकायत की।
वहीं क्षेत्र के एक गांव के एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक के द्वारा किए गए घिनौने किस्म के छेडछाड दुष्कर्म जैसे प्रकरण में पुलिस के द्वारा शिकायत होने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही किए जाने को लेकर पीडित महिला के ससुर ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक महिला के ससुर ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल को लिखित शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि उक्त उनकी पुत्रबधू के साथ गांव के ही एक युवक के द्वारा जबरिया अश्लील हरकत करते हुए छेडछाड कर घिनौनी वारदात को अंजाम दिए जाने की शिकायत की।पीडिता के ससुर ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पुलिस से शिकायत करने के उपरांत पुलिस ने उक्त प्रकरण को महज मारपीट का घटनाक्रम बताकर हल्की धाराओं में मुकद्दमा एनसीआर दर्ज कर कार्यवाही के नाम पर इति श्री कर ली। पीडिता के ससुर ने एसपी को पत्र देते हुए पुन: कार्यवाही कराए जाने की मांग करते हुए गुहार लगाई है।