हाथरस 04 नवम्बर । जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से जाँच करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने तथा पाईप लाईन बिछाने हेतु सड़कों कि की गई खुदाई के पश्चात् उन्हें शासनादेश के अनुरूप यथास्थिति सही करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 280 नग (598 राजस्व ग्राम) पेयजल योजनाओं के डी०पी०आर० तैयार की गयी हैं जिसके सापेक्ष जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-2 के अन्तर्गत मै० आयन एक्सचेन्ज इ०लि० द्वारा 28 नग (102 राजस्व ग्राम) पेयजल योजनाओं तथा फेज-3 के अन्तर्गत मै० बीजी०सी०सी०पी०एल० रामकी (जे०वी०) द्वारा 252 नग (496 राजस्व ग्राम) पेयजल योजनाओं पर निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में मै० आयन एक्सचेन्ज इ०लि० द्वारा 47498 नग गृह जल संयोजन के सापेक्ष 39693 नग गृह जल संयोजन, 843 कि०मी० वितरण प्रणाली के सापेक्ष 724 कि०मी० वितरण प्रणाली बिछाने तथा 91 नग ट्यबेल के सापेक्ष 85 नग ट्यूबेल की बोरिंग का कार्य पूर्ण करा दिया गया है एवं मै० बी०जी०सी०सी० पी०एल० रामकी (जे०वी०) द्वारा 160360 नग गृह जल संयोजन के सापेक्ष 56250 नग गृह जल संयोजन, 2650 कि0मी0 वितरण प्रणाली के सापेक्ष 1619 कि०मी० वितरण प्रणाली बिछाने तथा 364 नग ट्यबेल के सापेक्ष 321 नग ट्यूबेल की बोरिंग का कार्य पूर्ण करा दिया गया है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, CDO, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आदि उपस्थित रहें।