हाथरस 29 अक्टूबर । आगरा रोड स्थित श्री राधा बिहारी पब्लिक स्कूल में दीपावली के पूर्व में छात्रों द्वारा दिवाली मेला का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रंगोली तैयार की गई साथ ही दीप सजाने के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से विद्यालय के प्रबंधक पुनीत सिंह, उनके पिता मनोहर सिंह, विद्यालय के निदेशक प्रदीप सेंगर, समाजसेवी नन्नुमल गुप्ता, विद्यालय के अध्यक्ष एपी सिंह, प्रिंसिपल विक्रम सिंह, अनुशासन अधिकारी सचिन अग्निहोत्री द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया गया। इसके बाद मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के चारों सदनों के छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न व्यंजनों की दुकानों पर जाकर अवलोकन किया गया।
साथी इन्हीं छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की आकर्षक रंगोली भी बनाई गई रंगोली के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन दीपक भी सजाए गए। भारी संख्या में एकत्रित हुए अभिभावकों में छात्रों द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लिया। बच्चों द्वारा किए गए प्रयास को सभी ने दिल से सराहा। व्यंजनों के साथ-साथ बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। जिसमें टारगेट पर निशाना लगाना, पेपर के गिलास को व्यवस्थित करना, छल्लों का प्रयोग करके निशाना लगाना आदि शामिल थे। मेले को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ के पी सिंह, अलका रानी, दीपिका सिंह,दुर्गा सेंगर, रवि कुमार, यतीश पचौरी, पूजा दीक्षित, निमिषा शर्मा, नयनिका वार्ष्णेय, प्रियांशी शर्मा, नीतू सेंगर, स्तुति शर्मा, कनक शर्मा,पूजा कालरा, रजनी कुमारी ,रजनी लालसा, हिमानी चौधरी, मोनिका जोशी, वृक्षा जैन, अनामिका गुप्ता, अलका शर्मा, दीक्षा, शालू वार्ष्णेय, तनुजा शर्मा, पूर्ति चतुर्वेदी, सुमिति गुप्ता, अक्षिता वार्ष्णेय, नीतू रानी, सौरभ वार्ष्णेय, ललित भारद्वाज, भाग्येश तिवारी, देवेश लवानिया, श्यामदेव पचौरी, सुनील चौधरी देवांश सेन, वि जाफरी आदि का योगदान सराहनीय था।