मथुरा 28 अक्टूबर । जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के छात्र-छात्राओं ने आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज बिचपुरी आगरा में सम्पन्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण, चार रजत तथा दो कांस्य सहित कुल 14 पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर लौटे छात्र-छात्राओं का संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने हौसला बढ़ाते हुए प्रदेश स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
खेल अधिकारी लोकेश शर्मा ने बताया कि आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज बिचपुरी, आगरा में सम्पन्न एकेटीयू के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में जी.एल. बजाज के छात्र-छात्राओं ने आठ स्वर्ण सहित कुल 14 पदक जीते। खेल अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में संस्थान के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की तथा आलोक वर्मा ने शॉटपुट, डिस्कस थ्रो में स्वर्ण तथा जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता। इसी तरह कोमल चौधरी ने 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में स्वर्णिम सफलता हासिल कर संस्थान तथा मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया।
शतरंज प्रतियोगिता में शिवा गौतम ने स्वर्ण तो बैडमिंटन बालक वर्ग में हर्षित थापा, साहिल सैफी, दानियाल अली और सुमित गोस्वामी ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल की। टेबल टेनिस बालक वर्ग में संकल्प कुमार निषाद, प्रशांत शर्मा, दिनेश सिंह और सौरव कुमार पांडेय ने स्वर्ण पदक जीता वहीं टेबल टेनिस गर्ल्स में मनीषा शर्मा, सृष्टि शर्मा और अदिति शर्मा गोल्डन गर्ल बनीं। लम्बी कूद में संकल्प कुमार निषाद तो खो-खो में इशिता सिंह की टीम ने चांदी के तमगे जीते।
चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में विशा विकल, प्राची वशिष्ठ, खुशबू चौधरी और कोमल चौधरी की चौकड़ी ने रजत पदक जीता। शतरंज में वर्षा गौतम ने रजत तो 200 मीटर दौड़ में विशा विकल ने कांस्य पदक जीता। पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय खेल अधिकारी लोकेश शर्मा को देते हुए कहा कि वे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का गौरव बढ़ाएंगे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ.) नीता अवस्थी एवं रजिस्ट्रार विपिन धीमान ने छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि खेलों से तन-मन स्वस्थ रहता है लिहाजा प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन किसी न किसी खेल में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।