Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 21 अक्टूबर । जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार करते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति धीमी होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से जाँच करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था को विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने, किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने तथा गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने तथा पाईप लाईन बिछाने हेतु सड़कों कि की गई खुदाई के पश्चात् उन्हें शासनादेश के अनुरूप यथास्थिति सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि में कार्यों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जायेगी।
अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-2 के अन्तर्गत कार्यदायी फर्म मै० ऑयन एक्सचेंज इण्डिया लि० द्वारा 28 नग, पेयजल योजनाओं में लक्षित 89 नग ट्यूवैलों के सापेक्ष 84 नग ट्यूवैल वोर करा दिये गये हैं। शेष पर कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन कार्यकम फेज-2 के अन्तर्गत 28 नग पेयजल योजनाओं में 710 कि०मी० वितरण प्रणाली विछा दी गयी है। शेष पर कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन कार्यकम फेज-2 के अन्तर्गत 03 नग पेयजल योजनाओं पर आंशिक रूप से पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ करा दी गयी है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-3 के अन्तर्गत फर्म मै० बी०जी०सी०सी०पी०एल० रामकी (जे०वी०) द्वारा 252 नग पेयजल योजनाओं में लक्षित 363 नग ट्यूबैलों के सापेक्ष 321 नग ट्यूवैलों पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-3 के अन्तर्गत 252 नग पेयजल योजनाओं में 1600 किमी वितरण प्रणाली विछा दी गयी है। शेष पर कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 55 नग पेयजल योजनाओं पर आंशिक रूप से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को साइट का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि 94 परियोजना स्थल पर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना है। 30 ट्रांसफार्मर प्राप्त हो चुके है तथा अगले सप्ताह में 30 ट्रांसफार्मर प्राप्त हो जायेंगे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को प्राथमिक के आधार पर परियोजना स्थल की सूची विद्युत विभाग को उपलध कराने तथा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को सूची के आधार पर ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, सहायक अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page