Hamara Hathras

15/10/2024 8:09 pm

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 15 अक्टूबर । स्थानीय कस्बा के मोहल्ला अहीरान स्थित परिषदीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल नंबर एक में तैनात कार्यरत हैड मास्टर प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वंय निजी खर्चे पर छात्र छात्राओ के लिए पहचान पत्र आइडी कार्ड बनवाकर वितरित कराए गए है। पहचान पत्र आईडी कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि के पूर्व प्रतिनिधि के द्वारा किया गया।प्रधानाध्यापक दीपक कुमार शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का फूलमाला पहनाकर प्रतीक चिन्ह स्वरूप तस्वीर भेंटकर स्वागत सत्कार किया। परिषदीय विद्यालय इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल नंबर एक के प्रधानाध्यापक हैडमास्टर दीपक कुमार शर्मा के द्वारा स्कूल में अध्यनरत तीन सौ छात्र छात्राओ के पहचान पत्र बार कोर्ड दर्ज कराकर स्वंय निजी धनराशि खर्च करके स्वंय बनवाए गए।
हैडमास्टर प्रधानाध्यापक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि वह पिछले पांच वर्ष से बच्चो छात्र छात्राओ के लिए नि:शुल्क पहचान पत्र आईडी कार्ड बनवाकर वितरण करा रहे है।वह वर्ष 2019 से विद्यालय में कार्यरत रहने के दौरान से ही छात्र छात्राओ को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कराए जाने के लिए पूरी तरह से सहायक शिक्षक-शिक्षकाओ के साथ समर्पित है।उन्होने बताया कि स्कूल में अध्यनरत एक सौ तीन छात्र छात्राएं विद्यालय गणवेश में यूनिफार्म पहनकर वाकयदा टाई बैल्ट पहनकर आते है।बच्चो की उपस्थिति विद्यालय में अस्सी प्रतिशत से ज्यादा रहती है। उनके विद्यालय मे उन्नीस पैरामीटर संतृप्त है।उन्होने बताया कि अगर कोई छात्र छात्रा स्कूल आते जाते समय कहीं गुम हो जाते है तो छात्र छात्राओ के पास विद्यालय के पहचान पत्र आइडी कार्ड में मौजूद स्कैनर के स्कैन करते ही छात्र छात्रा से जुडी पूरी जानकारी आसानी से किसी को कही पर भी प्राप्त हो सकती है। उन्होने छात्र छात्राओ को पहचान पत्र आइडी कार्ड का स्कूल आते जाते समय या किसी अन्य जगह पर आते जाते समय आसानी से कर सकते है।
कार्ड वितरण के दौरान हैडमास्टर प्रधानाध्यापक दीपक कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक देवेन्द्र सिंह, डौली कुमारी, शिक्षामित्र दुर्गा कुशवाहा, आंगनबाडी सुपरवाइजर सुराती देवी, कार्यकत्री शांति देवी,सहायिका कुसुमलता, रसोईया रामलती सहित अन्य नगर के वार्ड सभासद जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page