Hamara Hathras

15/10/2024 7:47 pm

Latest News

सादाबाद 15 अक्टूबर । कई राज्यों में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को दबोचकर पुलिस, एसओजी टीम ने 12 सितंबर की रात कजरौठी क्षेत्र में पाइप लाइन की चोरी के मामले का खुलासा किया है। उस रात गैंग ने लाखों रुपए के पाइप चोरी किए थे। पुलिस ने शातिरों के कब्जे से चोरी के पाइप, नगदी, कार, कैंटर, ट्रक बरामद किया है। राहुल कुमार पुत्र राजन सिंह निवासी जल्हू मुखार गोंडा अलीगढ़ ने चोरी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि वह ग्राम पंचायत कजरौठी में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डालने का काम कर रहा है। उस दौरान रमचेला में रामवंती कोल्ड स्टोरेज व कन्हैयालाल कोल्ड स्टोरेज, रमचेला तिराहे के पास पाइप लाइन के लिए डीआई लोहे के पाइप रखे हुए थे। 11 सितंबर की रात अज्ञात लोगों ने पाइप चोरी कर लिए। इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए थी। घटना के बाद एसपी निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीईओ हिमांशु माथुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह को घटना के अनावरण के लिए निर्देशित किया गया।

एसओजी टीम भी इस मामले में जुट गई। कई दिन की मेहनत के बाद पुलिस और एसओजी टीम ने सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर घटना का खुलासा कर बरौस टोल प्लाजा के निकट से 13 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 146 डीआई पाइप, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, कैंटर, ट्रक, सात मोबाइल फोन, 4025 रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि यह लोग रेकी करने के बाद जगह-जगह चोरी करते हैं। बरामद किए गए 112 पाइप कजरौठी क्षेत्र तथा 34 पाइप पश्चिम बंगाल से चोरी किए गए हैं। इससे पहले यह गिरोह महाराष्ट्र, कोच्ची, केरला, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरोह के सदस्य पूरी तैयारी के साथ कीमती सामान की चोरी करते हैं और हरियाणा, दिल्ली राज्य में सस्ते दामों में बेचकर पैसा आपस में बांट लेते हैं। पकड़े गए शातिरों में 12 मेवात हरियाणा और एक अभियुक्त पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹25000 इनाम की घोषणा की है। चोरी के मामले में पुलिस और एसओजी टीम ने हाकम पुत्र नसरू खां निवासी बदोपुर नूंह हरियाणा, अब्बास पुत्र हारून निवासी फिरोजपुर झिरका हरियाणा, शौकीन पुत्र रमजान खान निवासी रावली फिरोजपुर झिरका मेवात, हरियाणा, वारिस उर्फ कल्ला पुत्र अली मोहम्मद निवासी फिरोजपुर झिरका मेवात हरियाणा, याहाया उर्फ बन्ने पुत्र फतेह खान निवासी नगली मेवात, हरियाणा, शमशाद पुत्र जहान खां निवासी गोलपुरी नूंह हरियाणा, नासिर पुत्र फतेह मोहम्मद उर्फ फजर मोहम्मद निवासी फिरोजपुर झिरका मेवात हरियाणा, आलम पुत्र हरमुज खान निवासी नूंह मेवात हरियाणा, मुस्तकीम पुत्र इसराइल निवासी मेवात हरियाणा, वाजिद पुत्र नसरू निवासी बदोपुर फिरोजपुर झिरका हरियाणा, शाहरुख पुत्र अब्दुल निवासी नूंह हरियाणा, संजीत पुत्र प्रभात निवासी सालवारी फलाकटा अलीपुर द्वार पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page