Hamara Hathras

14/10/2024 7:14 pm

Latest News

हाथरस 14 अक्टूबर । ब्रह्माकुमारी संगठन की एक प्रमुख सहज राजयोग शिक्षिका और अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बी.के. शिवानी बहिन के आगमन को लेकर न केवल ब्रह्माकुमारी संगठन के ब्रह्मावत्सों में बल्कि शहर के शिक्षित नागरिकों में उत्साह दिखाई दे रहा है। सिकन्दराराऊ की घटना से सबक लेते हुए प्रशासन विश्व प्रसिद्ध हस्ती के प्रथम हाथरस आगमन से अलर्ट मोड में है। इसलिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आये। कोतवाल हाथरस गेट ने मण्डी समिति वाहन पार्किंग का भी जायजा लिया। ब्रह्माकुमारीज के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजिका बीके शान्ता बहिन ने बताया कि बीके शिवानी दीदी लोगों के बीच न केवल आध्यात्मिक बल्कि सामाजिक रूप से आने वाली कार्यक्षेत्र पर आने वाली समस्याओं एवं पारिवारिक उलझनों एवं तनाव से मुक्ति के लिए व्यवहारिक जीवन मूल्यों की शिक्षाओं के लिए पसन्द की जाती हैं। यूट्यूब एवं संस्कार आस्था चैनलों के अलावा ब्रह्माकुमारीज के निजी चैनलों अवैकनिंग विद ब्रह्माकुमारीज, पीस आफ माइण्ड चैनलों की प्रसिद्ध वक्ता होने के साथ न केवल भारत बल्कि जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया आदि देशों के अलावा भारतीय औद्योगिक घराने, शिक्षण संस्थाओं, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ, बिहार आदि विधानसभाओं में अपने व्याख्यान दिये हैं। बीके शान्ता बहिन ने लोगों से समय से पूर्व अपना स्थान ग्रहण करने तथा 15 वर्ष से छोटे बच्चों को साथ न लाने की अपील की ताकि बीके शिवानी दीदी के प्रवचनों का लाभ शान्तिपूर्वक तरीके से सभी ले सकें। ज्ञात हो कि तनाव प्रबन्धन की विषेशज्ञा बी.के. शिवानी बहिन शैक्षणिक एवं कार्यक्षेत्र में इलैक्ट्रोनिक्स एवं कम्प्यूटर इंजीनियर रही हैं।

मीडिया कोर्डीनेटर बी.के. दिनेश भाई ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बन्द हो चुकी है। इसके अलावा सभी आनलाइन निःशुल्क रजिस्टर्ड श्रोताओं के साथ जिन्हें निमंत्रण कार्ड वितरित किये गये हैं वे सुधीजनों के अलावा जिन्होंने भी आफलाइन जानकारी दी है, वे सभी लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर अमित गौतम, प्रदीप शर्मा, अरविन्द अग्रवाल, रेनू जैन, राजेश शर्मा, मनोज कुमार, राकेश अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुलिस एवं प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एकत्रित नजर आये। इनमें अपर जिलाधिकारी बसन्त लाल अग्रवाल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सीओ सिटी योगेन्द्र कृष्ण नारायण, सीओ फायर राजकुमार वाजपेई, कोतवाल तथा मण्डी चौकी प्रभारी सहित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र प्रभारी बी.के. शान्ता बहिन सहित पूरी प्रबन्धन टीम उपस्थित थी। सिकन्दराराऊ की घटना से सबक लेते हुए प्रशासन विश्व प्रसिद्ध हस्ती के प्रथम हाथरस आगमन से अलर्ट मोड में है। इसलिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आये। कोतवाल हाथरस गेट ने मण्डी समिति वाहन पार्किंग का भी जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page