Hamara Hathras

13/10/2024 7:18 pm

Latest News

हाथरस 13 अक्टूबर । ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में विजयदशमी के पावन उत्सव एवं श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर काका हाथरसी स्मारक समिति, साहित्य संगम, राष्ट्रीय कवि संगम, ब्रज कला अकादमी, ज्ञान कल संजीवनी समिति, श्रीमती द्रोपती देवी गुलजारी लाल कातिव चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मेला श्री दाऊजी महाराज आयोजन समिति, श्री रामलीला आयोजन समिति, मीडिया एवं सहयोगी एवं कार्यक्रम के सहयोगी जनों का सम्मान ब्रज कला केंद्र के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र कुमार बंसल भगत जी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉ अविन शर्मा, डॉ मुरारी लाल व मंच पर मौजूद सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रजलन कर मां शारदे, राधा-कृष्ण के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कवि दीपक रफी द्वारा मां शारदा की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

इस अवसर पर कृपा भवन संस्थापक कृष्ण गोपाल नेताजी स्मृति सम्मान से ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मदन मोहन गौड एवं संस्थापिका कैलाश कुमारी स्मृति सम्मान से विमलेश आंधीवाल को एवं अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ वीरेंद्र तरुण स्मृति सम्मान से कवियत्री अनुपम दीक्षित भारद्वाज आगरा को एवं ब्रज कला केंद्र के सचिव रहे जगदीश पंकज स्मृति सम्मान से के. सी.गोड मथुरा को डॉ जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी डॉ विकास शर्मा डॉ भरत यादव दिलीप उपाध्याय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर शॉल उड़ाकर कर सम्मानित किया।

संचालन आशु कविता अनिल बोहरे ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक एवं ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में श्याम बाबू चिंतन, बीना गुप्ता एडवोकेट, हरिशंकर वर्मा, तरुण पंकज, मनमोहन अग्रवाल, नवल-कपिल नरूला, बालकवि विष्णु आदि थे। कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉ अविन शर्मा, दाऊजी मेला लिपिक रवि शर्मा, कानूनगो मदन मोहन शर्मा, लेखपाल छेदीलाल, नत्थीलाल पाराशर, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह यादव एडवोकेट, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एडवोकेट, विद्यासागर विकल्, गोपाल चतुर्वेदी, कृष्ण बिहारी शर्मा कुलकुल भैया, काका स्मारक समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष शरद अग्रवाल, अपना घर आश्रम के संस्थापक मदनलाल वार्ष्णेय, राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,सचिव दिलीप पोद्दार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सत्य प्रकाश राजा रंगीला ,पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मधुर, विजय सिंह प्रेमी, राम हरि चाहर, मूलचंद वार्ष्णेय,डॉ दिनेश कुमार महेश्वरी, राधाकृष्ण शर्मा, बृजेश शुक्ला, शिवम भारद्वाज, गौरव अग्निहोत्री, आमना बेगम, कृष्ण गुप्ता; काजल चौधरी; पंडित अविनाश चंद्र पचौरी, पंडित ऋषि कुमार कौशिक,डॉ विष्णु गुप्ता, मुश्ताक अहमद आदि को कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में आगरा से पधारी कवियत्री अनुपमा दीक्षित ,मथुरा से पधारे कवि के.सी. गोड बृजवासी, इगलास से पधारे गाफिल स्वामी, श्याम बाबू चिंतन, कवियत्री रूपम कुशवाहा,कवि डॉक्टर नितिन मिश्रा, पंडित हाथरसी, डॉक्टर चाचा हाथरसी, रसराज हाथरसी, प्रभु दयाल दीक्षित प्रभु, वासुदेव उपाध्याय, बृजेश मोहन रावत, आदि कवियों ने अपना काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का समापन रावण दहन कर लौटे मां काली श्री राम और माता जानकी परिवार के स्वागत पूजा अर्चना से हुआ। इस अवसर पर सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page