Hamara Hathras

13/10/2024 7:18 pm

Latest News

हाथरस 13 अक्टूबर । अपनी प्रशंसा सभी को अच्छी लगती है, लेकिन हम सभी को अपने गिरेबान में झाककर देखना चाहिए कि हम कितना सेवा कार्य कर रहे हैं। संस्था को क्या दे रहे हैं। कुछ लोग शोपीस बने हुए हैं, लेकिन हमें गरीब लोगों की सेवा के लिए अधिक से अधिक सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर करना चाहिए। जायंट्स फेडरेशन 5 विश्व उपाध्यक्ष एसपी चतुर्वेदी अलीगढ़ रोड स्थिति एक फार्म हाउस में फेडरेशन 5 की समीक्षा बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। फेडरेशन 5 की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सहित आठ राज्यों के 51 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। मंचासीन सभी अतिथियों का स्पेशल कमेटी मेंबर अशोक अग्रवाल गोरई वाले, फेडरेशन ऑफिसर मदन मोहन वार्ष्णेय दाल वाले, जॉइंट्स ग्रुप हाथरस अध्यक्ष नवल किशोर वार्ष्णेय लाला सराफ, प्रशासनिक निदेशक गोवर्धन दास शर्मा, वित्त निदेशक दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता भोला शंकर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर जैन, पीयूष गुप्ता एड, ललतेश गुप्ता, ओम प्रकाश वार्ष्णेय, अरुण कुलश्रेष्ठ जीके शर्मा, अनिल कुमार मित्तल आदि द्वारा माल्यापर्ण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया था।

जायंट्स फेडरेशन काउंसिल मीट में विभिन्न जनपदों से आए यूनिट डायरेक्टर फेडरेशन ऑफिसरो ने अपने-अपने यूनिटों में चलाई जा रहे जॉइंट्स ग्रुप के सदस्यों की प्रगति एवं सामाजिक कार्यों की जानकारी देकर यह बताया था कि उनके द्वारा जायंट्स क्लब के तत्वदान में किस तरह सामाजिक कार्य कर गरीब और असहाय लोगों की सेवा की जा रही है। मुख्य अतिथि एसपी चतुर्वेदी ने कहा जवाब सेवा कार्य करते हैं तो आपको अंदर से स्वमं गर्भ होता है और आपको और अधिक सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने उदाहरण दिया कि जिस तरह भगवान श्री राम के पुल निर्माण में बंदरों का सहयोग रहा इस तरह एक गिलहरी ने भी पुल निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किया था। उसका तात्पर्य यही था कि जब भी पुल निर्माण में बंदरों का नाम आएगा तो उसका भी नाम स्वर्ण अक्षर में लिखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में कभी पैसे को इतनी अहमियत मत दो पैसे का सदुपयोग भौतिक पदार्थ में तो करो लेकिन हमको यह भी देखना चाहिए कि हमारे द्वारा थोड़े से पैसे खर्च कर गरीब लोगों की सेवा में खर्च होता है तो उन लोगों के चेहरे पर भी खुशी देख सकते हैं। आपको को अपने अंदर प्रेम की भावना रखनी चाहिए फेडरेशन 5 में करीब 100 के आसपास ग्रुप है इसमें हम और सदस्यों को जोड़कर समाज के उन गरीब लोगों की और अच्छी तरीके से सेवा कर सकते हैं जो लोग अभी तक सहायता से वंचित रह गए हैं। आपके जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है पैसा जीवन में इतना महत्वपूर्ण नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि आजकल यह देखते हैं व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर टेंशन ले लेता है यही व्यक्ति के स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण होता है उन्होंने एक उदाहरण दिया कि एक हवाई जहाज के पहिए नहीं खुल रहे थे उसमें 140 व्यक्ति सवार थे देश भर के लोग टेंशन में आ गए थे, लेकिन शायद लोगों को यह नहीं पता होगा कि जो हवाई जहाज का कप्तान होता है, उसे इस बात का प्रशिक्षण दिया जाता है कि इस तरह की इमरजेंसी में किस तरह सुरक्षित लैंडिंग की जा सकती है। फेडरेशन 5 की समीक्षा बैठक में डॉ एसपी चतुर्वेदी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले को तमाम ग्रुप के अध्यक्ष, यूनियन डायरेक्टर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया था। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय कमेटी सदस्य मुकेश अग्रवाल, बोहरा बृजमोहन शर्मा, राजेश बजाज, अशोक अग्रवाल गोरई वाले, सुरेश खंडेलवाल, डॉ.शिवराज सिंह यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया था। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page