Hamara Hathras

18/10/2024 7:45 pm

Latest News

हाथरस 11 अक्टूबर । थाना मुरसान पुलिस द्वारा कोल्ड स्टोर में हुई चोरियो की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किये गये बैट्री, जैक, केबिल, कन्ट्रोलर (चेन्जओवर) बरामद हुआ है। आपको बता दें कि बीते 29 व 30 जुलाई की रात्रि में शिखर इन्डीग्रेटिड कोल्ड स्टोर दयालपुर से मशीन की मोटर केबिल, कन्ट्रोलर, स्क्रैप समेत अन्य सामान को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था। इस सम्बन्ध में दिनांक एक अगस्त को कोल्ड स्टोर के सुपरवाइजर फतेह सिंह पुत्र नन्नूमल द्वारा थाना मुरसान पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी। वहीं दिनांक 18 सितंबर को शिखर इन्डीग्रेटिड कोल्ड स्टोर दयालपुर के सुरक्षा गार्ड सन्तोष पुत्र मीहीलाल ने मुरसान थाने पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 15-16 सितंबर की रात्रि में कोल्ड स्टोर मे खडी टाटा छोटा हाथी की बैटरी, एक सोलर लाइट बैटरी, टार्च, बिजली की केबिल आदि सामान को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। इन दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना मुरसान को घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयास के बाद सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना संकलन की गयी । जिसके क्रम में आज थाना मुरसान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए इन मुकदमे से सम्बन्धित अजीत पुत्र जमुनाप्रसाद बघेल निवासी मौहल्ला बघेल कस्बा व थाना मुरसान तथा कृष्णा पुत्र गुलवीर सिहं निवासी दौलताबाद थाना इगलास जनपद अलीगढ को कंचना फाटक के पास नगला मेवा को जाने वाली सडक से गिरफ्तार किया गया है । जिसके कब्जे से चोरी किये हुए 02 अदद बैट्री,01 जैक, केबिल लम्बाई करीब 10 मीटर, 01 कन्ट्रोलर (चेन्जओवर) बरामद हुए है । आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ करने पर अपने जुर्म का इंकबाल करते हुये बताया कि हम लोगों ने अपने सहअभियुक्त कान्हा उर्फ विष्णु पुत्र सतवीर सिहं निवासी ग्राम हलैया थाना मुरसान तथा धर्मवीर पुत्र मोहन सिहं निवासी दयालपुर थाना मुरसान जनपद हाथरस के साथ मिलकर शिखर इन्ट्रीगेटेड कोल्ड स्टोर दयालपुर से करीब 02 माह पूर्व दिनांक 29/30.07.2024 की रात्रि में कोल्ड स्टोर से मशीन की मोटर केबिल कन्ट्रोलर. स्क्रैप आदि सामान चोरी किये थे । तत्पश्चात हम लोगों ने मिलकर दिनांक 15-16 सितंबर की रात्रि में दूसरी बार इस कोल्ड स्टोर मे खडी टाटा छोटा हाथी की बैटरी, एक सोलर लाइट बैटरी,टार्च, बिजली की केबिल आदि सामान चोरी किये थे, जिनको आज ये सामान हम लोग बेचने के लिये जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी एक शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुके है तथा इनके विरुद्द जनपद आगरा में मारपीट, चोरी जैसी संगीन धाराओ में अभियोग पंजीकृत है तथा इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page