Hamara Hathras

18/10/2024 6:31 pm

Latest News

सासनी 10 अक्टूबर । आज केएल जैन इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि को कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपक जैन व सहसंयोजक उमा कुमारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर व बैज लगाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य का भी माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज की गाइड द्वारा बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट की सलामी दी गई।

मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें मंडल स्तर व प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया और साथ ही साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान रखने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यभान गुप्ता, ममता उपाध्याय, ओपी सिंह, राधेश्याम वार्ष्णेय, डॉ सौरभ जैन, सूरजपाल सिंह, डॉ राजीव अग्रवाल, लाखन सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, डी.ओ.सी. स्काउट, ट्रेनिंग काउंसलर डॉ. विकास कौशिक, मानवेंद्र सिंह, बसंत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन निवेदिता सिंह और शोभित जैन ने संचालन किया। जिला खेल सचिव अतुल वर्मा ने खेल की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपक जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

यह रहे परिणाम –

  • अंडर-19 आयु वर्ग मे त्रिकूद प्रतियोगिता में प्रथम दीपक, द्वितीय प्रशांत कुमार एवं तृतीय शेर सिंह रहे।
  • 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत कुमार द्वितीय सुमित कुमार एवं तृतीय नरेंद्र सिंह रहे।
  • 800 मीटर दौड़ में प्रथम देवेंद्र कुमार, द्वितीय ओम शिव धनगर एवं तृतीय विकास कुमार रहे।
  • 1500 मीटर दौड़ में प्रथम देवेंद्र कुमार,द्वितीय विकास कुमार एवं तृतीय शिवम कुमार रहे।
  • 5000 मीटर पैदल में प्रथम नरेंद्र सिंह एवं द्वितीय दीपक कुमार रहे।
  • हैमर थ्रो में प्रथम गौरव सिंह, द्वितीय सौरव एवं तृतीय लवकुश रहे।
  • ऊंची कूद में प्रथम दीपक, द्वितीय आकाश कुमार एवं तृतीय साहिल खान रहे।
  • भाला फेंक में प्रथम अरुण कुमार, द्वितीय नितिन कुमार एवं तृतीय करण कुमार रहे।
  • 110 मी हर्डल प्रतियोगिता में प्रथम आकाश, द्वितीय सुमित एवं तृतीय अंकित यादव रहे।
  • अंडर 14 आयु वर्ग में लंबी कूद प्रथम निम्रत द्वितीय तनिष्का एवं तृतीय रचना रहे।
  • 80 मीटर दौड़ में प्रथम अंजलि, द्वितीय खुशबू चौहान एवं तृतीय नेहा रहे।
  • ऊंची कूद में प्रथम तनिष्का पौरुष एवं द्वितीय खुशबू चौहान रहे।
  • 200 मी में प्रथम निमृत, द्वितीय दीक्षा यादव एवं तृतीय लक्ष्मी, हिब्ज्जा रहे।
  • हर्डल प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू चौहान एवं द्वितीय तनिष्का पौरुष रहे।
  • गोला फेंक में प्रथम काजल, द्वितीय रचना एवं तृतीय जानवी रहे।
  • अंडर-19 बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में प्रथम मानसी, द्वितीय वंदना कुमारी एवं तृतीय कुमारी सारिका रहे।
  • 100 मीटर दौड़ में प्रथम रूबी, द्वितीय खुशी गोला एवं तृतीय दुर्गेश रहे।
  • 200 मीटर दौड़ में प्रथम खुशी गोला, द्वितीय रूबी एवं तृतीय दुर्गेश रहे।
  • चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्रथम काजल, द्वितीय राधिका एवं तृतीय निशा रहे।
  • 400 मी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मानसी, द्वितीय रूबी कुमारी एवं तृतीय आलम रहे।
  • 1500 मीटर दौड़ में प्रथम वंदना कुमारी, द्वितीय पूनम एवं तृतीय बबीता रहे।
  • लंबी कूद में प्रथम समीक्षा,द्वितीय वर्षा एवं तृतीय रिचा ने बाजी मारी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page