Hamara Hathras

17/10/2024 12:42 am

सासनी 09 अक्टूबर । आज केएल जैन इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में 26वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ भव्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निशा अस्थाना उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य डाइट ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की सह संयोजिका का डॉ. उमा कुमारी प्रधानाचार्य कन्या इंटर कॉलेज सासनी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर एवं बैज लगाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य डॉ. दीपक जैन के जैन इंटर कॉलेज ने कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार जैन का बुके देकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया तथा अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्ययों का भी शिक्षकों द्वारा माला एवं बेज लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य में डॉ राजीव अग्रवाल,राजेश कुमार शुक्ला, सत्यभान गुप्ता, ममता उपाध्याय,सरिता देवी, ब्रजवीर सिंह, सूरजपाल सिंह,प्रमोद कौशिक,हिना कौशर, श्री ओपी सिंह,श्री राधेश्याम वार्ष्णेय आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बधाई। सेठ हरचरण दास की गाइड द्वारा सरस्वती वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई एवं गुब्बारों को हवा में छोड़कर विद्यार्थियों को सफलता के शिखर पर उत्तरोत्तर अग्रसर होने का संदेश दिया ।मार्च पास्ट का नेतृत्व के एल जैन इंटर कॉलेज के स्काउट के द्वारा किया गया जो जिला संगठन आयुक्त स्काउट धीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ विकास कौशिक के निर्देशन में यहां उपस्थित हुए। जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।आर सी कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा लोक नृत्य तथा कन्या इंटर कॉलेज सासनी के छात्राओं द्वारा समूह नृत्य कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गया। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में सीनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें आशीष कुमार प्रेमवती देवी इंटर कॉलेज बिछिया ने प्रथम स्थान,नरेंद्र कुमार के. एल.जैन इंटर कॉलेज सासनी ने द्वितीय तथा सुमित कुमार एम.आई.इंटर कॉलेज सिकंद्राराऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया मुख्य अतिथि महोदय ने विजेताओं को मेडल पहनकर उनका उत्साहवर्धन किया ।

 

मुख्य अतिथि डॉ निशाअस्थाना ने विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा को संवारने में शिक्षक शिक्षकों की महिती भूमिका पर बल देते हुए विद्यार्थियों के हुनर को तरासने में उनके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की और प्रधानाचार्य की सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सराहना करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।अंत में कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. उमा कुमारी ने कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,सभी प्रधानाचार्य, शिक्षकों, खेल प्रभारी, शिक्षणॆत्तर कर्मचारी,मीडिया कर्मियों एवं कार्यक्रम के मूल स्तंभ खिलाड़ियों का प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाने वाले सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन खेल सचिव अतुल कुमार ने किया। प्रेस मीडिया में से सौरभ जैन, बसंत कुमार सिंह, विकास कौशिक तथा अभिलेख समिति के प्रभारी जहांगीर हाशमी ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन किया। अंडर-19 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान देवेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान ओम शिव धनगर, तृतीय स्थान साहिल खान, लंबी कूद में प्रथम स्थान दीपक, द्वितीय स्थान गौरव यादव, तृतीय स्थान भूरा, गोला फेंक में प्रथम स्थान अभय चौधरी, द्वितीय स्थान सौरभ, तृतीय स्थान पंकज कुमार ,
400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम मानसी, द्वितीय रूबी कुमारी, तृतीय आलम ने प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम वंदना कुमारी द्वितीय पूनम तृतीय बबीताने प्राप्त किया। अंडर 17 में 400 मीटर प्रतियोगिता में प्रथम शिवकुमार, सचिन कुमार तृतीय, अनिल कुमार गोला फेक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोहित कुमार कुशवाहा, द्वितीय स्थान प्रशांत कुमार,तृतीय निशांत चौधरी, चक्का फेक में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय प्राची तृतीय जानवी ने प्राप्त किया।

Ayog Deepak
About Author
Ayog Deepak

Ayog Deepak is an Indian journalist and businessperson who is the chairman and Editor-in-chief of Hamara Hathras News.

View All Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page