हाथरस 01 अक्टूबर। नगर के प्रमुख उद्योगपति व बैटरी निर्माता के यहां कल आगरा सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। यह कार्यवाही उनके आवास व फैक्ट्री पर देर रात तक जारी रही। इस दौरान केंद्रीय जीएसटी की टीम ने लैपटॉप व अन्य दस्तावेज खंगाले। इस कार्यवाही का नगर के व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी भी मौके पर पहुँच गए।
सोमवार को आगरा सेंट्रल जीएसटी की टीम ने नगर के प्रमुख उद्योगपति व बैटरी निर्माता के आगरा रोड स्थित आवास व फैक्ट्री सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। कल दोपहर 4 बजे के करीब केंद्रीय जीएसटी की टीम अलीगढ़ रोड स्थित बैटरी बनाने की फैक्ट्री व फैक्ट्री स्वामी के आवास पर पहुंची और दस्तावेजों को खंगाला। इस दौरान टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सर्वे किया। वहीं केंद्रीय जीएसटी के अधिकारियों ने मीडिया को इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देने से मना कर दिया। दीपावली से पहले हुई इस बड़ी कार्रवाई के बाद नगर के व्यापारी खासे आक्रोशित नजर आए। इस कार्रवाई के चलते नगर में फैक्ट्री मालिक परेशान रहे। इस दौरान फैक्ट्री में लोडिंग-अनलोडिंग तक बंद रही। व्यापारियों का कहना था कि सरकार एक तरफ तो इन्वेस्टमेंट की बात करती है। दूसरी तरफ इस तरह की छापेमारी कर व्यापारियों को हतोत्साहित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात 10 बजे के करीब सेंट्रल जीएसटी की टीम उनके आवास से रवाना हो गई। जबकि फेक्ट्री में टीम अभी भी मौजूद है।