Hamara Hathras

28/09/2024 8:53 pm

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 28 सितंबर । स्थानीय कस्बा के पुरदिलनगर नगला विजन मार्ग तिराहा स्थित एक स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड दपंति व उसके एक स्वास्थ्य कर्मचारी पुत्र के भवन में संचालित एक अंपजीकृत अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजीव राय के द्वारा आकस्मिक रूप से छापामार कार्यवाही किए जाने से हडकंप मच गया।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.राजीव राय के द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर संचालक के अलाव कुछ अप्रशिक्षित अनट्रेंड कर्मचारी दिखाई दिए।छापामार कार्यवाही के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक दिखाई नही दिए जाने पर अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर तैनात अन्य कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व दो अन्य कर्मचारियो की आवाभगत करते हुए चाय नास्ता कराते हुए दिखाई दिए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीएचसी के नोडल अधिकारी डॉ.राजीव राय के द्वारा छापेमार कार्यवाही किए जाने की भनक लगते ही कस्बा में वर्तमान में चल रहे बुखार के प्रकोप को देखते हुए जगह जगह पर अप्रशिक्षित झोलाछाप स्तर के चिकित्सको के द्वारा किए जा रहे मरीजो के चिकित्सकीय कार्य को छोडकर अपने अपने क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।हसायन कस्बा में संचालित अपंजीकृत अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन एक पुलिस विभाग में तैनात आगरा के एक सिपाही युवक के द्वारा अपने रिस्तेदारों से कराया जा रहा है।

उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आने वाले लोगो के द्वारा कराए जा रहे अल्ट्रासाउंड को लेकर किसी अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक के द्वारा किसी मरीज अपने जानने वाले शिकायत किए जाने का मामला संज्ञान में आ रहा है।अवैध रूप से अपंजीकृत तरीके से कस्बा के पुरदिलनगर नगला विजन मार्ग पर एक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी रहे दपंति व उनके स्वास्थ्य कर्मी पुत्र के भवन में आगरा के रहने वाले एक पुलिस विभाग में तैनात कांस्टेबल के द्वारा अपने परिचित रिस्तेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है।शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.राजीव राय के द्वारा अवैध अपंजीकृत तरीके से संचालित भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अपने सरकारी वाहन से पहुंचकर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्यरत संचालक सुनील कुमार नाम के युवक से जानकारी कर पंजीकरण रजिस्ट्रेशन की मांग की गई।तो उक्त संचालक रजिस्ट्रेशन तो दूर किसी भी प्रशिक्षित चिकित्सक व अन्य कर्मचारी की सटीक जानकारी नही दे पाया।

एसीएमओ के द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही की भनक लगते ही कस्बा के अन्य अप्रशिक्षित चिकित्सक अपने अपने क्लीनिक दुकानो से मरीजो को हटाकर अपने दुकान क्लीनिक बंद कर इधर उधर खिसक लिए।एसीएमओ के द्वारा अल्ट्रासाउंड सेटर पर की गई छापेमारी की सूचना पर हसायन के मीडिया कर्मी पहुंचे।तब तक नोडल अधिकारी एसीएमओ राजीव राय अपने कर्मचारी के साथ सफेद रंग के वाहन में बैठकर यह कहते हुए किसी भी प्रकार की जानकारी दिए बिना चले गए कि वह शिकायत कर्ता के पास जा रहे है।जब उनसे पूछा गया कि निरीक्षण के दौरान क्या मिला तो वह निरूत्तर होकर वाहन में स्वास्थ्य कर्मचाारियो के साथ रवाना हो गए।एसीएमओ के द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान संचालक चाय नास्ता कराकर आवाभगत करने में लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page