हाथरस 28 सितम्बर । राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्व विद्यालय अलीगढ द्वारा संचालित अंतर महाविद्यालय सर्किल महिला कबड्डी प्रतियोगिता बागला कॉलेज के मैदान पर शुभारम्भ प्रातः 11:30 बजे हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कॉलेज प्रचार्य प्रोफ़ेसर डॉ महावीर सिंह छोकर द्वारा फीता काटकर व शक्ति के प्रतिक भगवान बजरंग बली के छाया चित्र पर दीप प्रवजलित कर व माल्यार्पण करके किया। अपने उद्धवोधान में प्रचार्य ज़ी ने खिलाडीओं को अनुशासन में रहकर निरंतर अभ्यास करने की प्रेरणा दी तथा हमेशा उन्नति के मार्ग पर अग्रेसित रहने का तत्परता प्रदर्शित करने को कहा। प्रतियोगिता में सेठ पी सी बागला कॉलेज हाथरस की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे कुं सपना, कुं संध्या, कुं प्रियंका, कुं ख़ुशी, व अमृता सिसोदिया ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। एस बी कॉलेज अलीगढ की टीम द्वितीय स्थान पर रही जिसमें कुं चित्रा, कुं कुसुमलता, कुं चंचल का खेल सराहनीय रहा।
समापन समारोह में हाथरस नगर की पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने खिलड़ियों को विजेता व उपविजेता मैडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ महावीर सिंह छोकर ज़ी ने वि वि से आये प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉ सतेंद्र सिँह, सरस्वती कॉलेज हाथरस स्मृति चिन्ह व मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्राचार्य पी सी बागला कॉलेज हाथरस द्वारा प्रदान किए गये। प्रतियोगिता में सर्वश्री रजनीश कुमार मुख्य अनुशासन अधिकारी, डॉ मानसिंह, डॉ राहुल सिकरवार, डॉ सितारी राम डॉ विशाल कुमार, डॉ पप्पू चौधरी, डॉ कमलेश कुमार, कुशवाह, पियूष कुमार, यतीश नगाएच, केशव, अनुराग, तनुष कुमार, आदि का सहयोग रहा। प्रतियोगिता का संचालन प्रभारी डॉ सत्यदेव पचोरी ने किया तथा निर्णयन का कार्य रवि कुमार व दीप गगन द्वारा किया गया। अंत में कॉलेज प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि, अन्य अतिथिओं, प्रेस मीडिया व प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।