Hamara Hathras

15/09/2024 6:36 pm

Latest News

हाथरस 15 सितंबर । मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पांडाल में पंडित रामवीर उपाध्याय की पुण्यस्मृति मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सांसद अनूप बाल्मीकि, सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडे एवं ब्लॉक प्रमुख हसायन धर्मपाल सिंह, भाजपा नेता चिरागवीर उपाध्याय एव कल्पना उपाध्याय ने मां सरस्वती के चलचित्र पर माला पहिनाकर व मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के चित्र को माला पहिनाकर कर किया। जी.एस. कंपटीशन के माध्यम से सीनियर तथा जूनियर वर्ग में चुने गए मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में संपन्न हुआ। 1 सितंबर व 12 सितंबर को जूनियर वर्ग की परीक्षा की परीक्षा थी, जो कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई, जिसमें लगभग 1100 परीक्षार्थियों ने विभिन्न पालियां में भाग लिया।

सीनियर वर्ग में मां रामवती महाविद्यालय में परीक्षा का आयोजन 8 और 9 सितंबर को हुआ, जिसमें 1629 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित परीक्षा में से 423 सफल परीक्षार्थियों को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के लिए चुना गया तथा मां रामवती महाविद्यालय में आयोजित परीक्षा में से 453 सफल परीक्षार्थियों को मेधावी छात्र सम्मान समारोह के लिए चुना गया।
आज मां रामवती महाविद्यालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 875 मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान महाविद्यालय द्वारा किया गया, जिसमें तीन मेधावी छात्रों को तीन साइकिल तथा 14 स्मार्ट वॉच देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त सभी शेष 858 मेघावी छात्र-छात्राओं को माला व पटका मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य हेमंत सिसोदिया, डॉ सुनीता उपाध्याय, सौरव खुराना एवं द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा एवं मीना अरोड़ा तथा उनके सभी शिक्षक और सपोर्टिंग स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एससी शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, रामनाथ कौशिक, जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी साहब ने की। कार्यक्रम का संचालन अतुल आंधीवाल एवं मोनिका दीक्षित दोनों ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित गिरीश पचौरी, के.के. दीक्षित, प्रमोद कुमार शर्मा एडवोकेट, रूपेश उपाध्याय, सुनीत वर्मा एडवोकेट, राम शर्मा, मुकेश दीक्षित, श्रीनिवास शर्मा, रामनिवास शर्मा, अतर सिंह वर्मा, राजेश गुड्डू, डॉक्टर विकास शर्मा, श्याम अग्निहोत्री, मदन मोहन गॉड, सतीश शर्मा, विनोद रावत, प्रवीण कौशिक, रणवीर पाठक, सुधीर पचौरी, अन्ननी पंडित जी, राजवीर मुखिया, गोपाल चतुर्वेदी , विद्यासागर विकल, राजकुमार शर्मा, अतुल शर्मा, पवन शर्मा, सुरेश शर्मा, मनोज शर्मा , विकास कौशिक, राजवीर चौधरी, प्रेमचंद बघेल पूर्व प्रधान, दिनेश शर्मा, भोपाली शर्मा, नरेंद्र ठाकुर,अनिल बोहरे,शरद उपाध्याय उर्फ नंदा, अजीत गोस्वामी ठेकेदार, डोलेश श्रोती, पुष्पेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, रामेश्वर सारस्वत एव एम.एल. रावत आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page