Hamara Hathras

15/09/2024 7:01 pm

Latest News

हाथरस 15 सितंबर । दून पब्लिक स्कूल में ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर जेके अग्रवाल के निर्देशन में आज सीबीएसई की “दो दिवसीय कार्यशाला” का समापन हुआ। 14 से 15 सितंबर तक चली “दो दिवसीय कार्यशाला” के रिसोर्स पर्सन जेके अग्रवाल प्रधानाचार्य दून पब्लिक स्कूल एवं अरविंद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, प्रल्यूट पब्लिक स्कूल आगरा रहे, जिसका विषय- आलोचनात्मक सोच (क्रिटिकल थिंकिंग) एवं सृजनात्मक सोच (क्रिएटिव थिंकिंग) था। कार्यशाला में 7 स्कूलों के लगभग 60 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें -दून पब्लिक स्कूल, हाथरस, संत कार्सिनी पब्लिक स्कूल, सादाबाद, हाथरस, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस, श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल, सलेमपुर, हाथरस, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, हाथरस, सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस, एम०जे० पब्लिक स्कूल, सादाबाद, हाथरस आदि प्रमुख रहे। आज की कार्यशाला में दोनों विषय विशेषज्ञों ने सृजनात्मक सोच (क्रिएटिव थिंकिंग) पर चर्चा की। कार्यशाला में उपस्थित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं को विभिन्न गतिविधियों, रोचक तथ्यों, प्रभावशाली वीडियो,जीवन उपयोगी उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि सृजनात्मक सोच (क्रिएटिव थिंकिंग) एक ऐसी क्षमता है, जिसके द्वारा विविध विचारों का निर्माण, मूल्यांकन तथा सुधारो में व्यस्त रहने की योग्यता है। क्रिएटिव थिंकिंग हमारे विचारों में मौलिकता को लाती है। प्रभावशाली समाधान बताती है। ज्ञान में वृद्धि करती है एवं अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति कराती है। कार्यशाला में गहन जिज्ञासा की भावना, मौलिकता, चित्र बनाना, किसी भी कागज से कोई नवीन आकृति बनाना, प्रोजेक्ट में अपने बच्चों की मदद करना आदि चीजें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से  रोचकतापूर्ण विधि से समझाईं व कराईं गईं ताकि प्रतिभागी उन्हें प्रसन्न होकर आत्मसात करें। शिक्षकों की जिज्ञासा के समाधान करते हुए बताया कि सृजनात्मकता (क्रिएटिव थिंकिंग) हमें समस्याओं को अधिक खुलेपन और नवीनता के साथ देखना और हल करना सिखाती है। कार्यशाला के अंतिम चरण में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा अतिथि रिसोर्स पर्सन का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागी रहे, सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को सीबीएसई प्रशिक्षण त्रिवेणी वेबसाइट पर जाकर फीडबैक देने के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र  प्राप्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page