Hamara Hathras

13/09/2024 8:02 pm

Latest News

सासनी 13 सितम्बर । पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई। मगर गर्मी की राहत किसानों पर आफत बनकर टूटी है। पिछले दो दिन से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आज सुबह जब रात से बारिश बंद हुई तो लोगों ने कुछ राहत की सांस ली और किसान जब अपने खेतों पर पहुंचा तो अपनी फसल को जलमग्न देख रोने लगा। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। क्षेत्र में कई जगह मकान भी गिर गए है। गनीमत यह रही कई कोई भी जनहानि नहीं हुई है। कल तो सुबह से ही सड़को पर सन्नाटा सा छाया हुआ था। इक्का दुक्का लोग ही बाजार कई तरफ जा रहे थे। मगर सुबह मौसम साफ होने पर सुबह से ही बाजार में खरीददार आने लगे। जैसे ही दोपहर हुआ एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। तीन दिन से पशु एक ही जगह बधे बधे परेशान हो गए है। इस बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है। कपास, धान व अभी जो अभी लगाई हरी सब्जियाँ बर्बाद हो गई है। गांवो में जिधर भी देखो उधर ही फसल पानी में ख़डी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page