Hamara Hathras

11/09/2024 8:05 pm

Latest News

लखनऊ 11 सितंबर । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय पुलिस सेवा में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। इसके तहत 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इनमें प्रयागराज से लेकर आगरा, वाराणसी और मुरादाबाद में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नई ज़िम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज में तैनात आईपीएस प्रताप गोपेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद बनाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर में तैनात आईपीएस अधिकारी अवधेश सिंह को लखनऊ भेजा गया है। उन्हें पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है।

इन अधिकारियों का ट्रांसफर
इनके अलावा आईपीएस आरती सिंह और आईपीएस अंकिता शर्मा को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर भेजा गया है। इसी तरह आईपीएस चंद्रकांत मीना को पुलिस उपायुक्त वाराणसी, IPS साद मियां खां पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर, सूरज कुमार राय को पुलिस उपायुक्त आगरा, सैय्यद अली अब्बास को पुलिस उपायुक्त आगरा, मनीष कुमार शांडिल्य को सेनानायक पीएसी प्रयागराज, राहुल भाटी को सेनानायक UPSSF लखनऊ, अनिल कुमार यादव को पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है।

वहीं आईपीएस अभिषेक भारती को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज भेजा गया है वो अभी तक गौतमबुद्ध नगर जनपद में एडीसीपी पद पर थे। संदीप कुमार मीना पुलिस अधीक्षक गोरखपुर रेलवे, संतोष कुमार मीना सेनानायक पीएसी सीतापुर, लखन सिंह यादव पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर, ओम प्रकाश यादव पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर और आईपीएस दयाराम पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए हैं।  आपको बता दें पिछले कुछ दिनों में यूपी में बड़े स्तर पर लगातार तबादले जारी हैं। इससे पहले भी सोमवार शाम को भी 17 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे, वहीं एक सितंबर को यूपी सरकार ने 37 पीपीएस अधिकारियां का तबादला किया था। सभी अधिकारियों को तत्काल नई नियुक्ति सँभालने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page