हाथरस 10 सितम्बर । थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत तमन्ना गढी में हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए घटना में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें 20-21 अगस्त 2024 की रात्रि में लोकेश शर्मा की अज्ञात व्यक्ति द्वारा डम्बल से प्रहार कर हत्या कर दी गयी थी, इस संबंध में मृतक की पत्नी इन्द्रा शर्मा की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। इस घटना के शीघ्र खुलासे हेतु थाना हाथरस गेट पुलिस के अलावा स्वॉट व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था। पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासो के बाद संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसूचना संकलन, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना के संकलन की गयी विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी व उसकी पुत्री के बयानो के आधार पर आरोपी राकेश शर्मा का नाम सामने आय़ा था, जिसके क्रम मे थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा तमन्नागढी निवासी आरोपी राकेश शर्मा पुत्र विपिन कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार शर्मा ने पूछताछ मे अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि लोकेश शर्मा (मृतक) मेरे चाचा है तथा हमारा व उनका परिवार अलग-अलग रहते है। गढी तमन्ना में प्रधान प्रत्याशी के लिये मैं खडा होना चाहता था, परन्तु वह (मृतक) अपने प्रभाव से स्वंय प्रधान के चुनाव में खडा हो गया और प्रधान बन गया। मेरे भाई चिक्कू शर्मा के ससुर सुभाष शर्मा जो इस दुनिया में नही है जब पंचायत सेक्रेटरी थे, तब लोकेश ने सुभाष शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पैसे निकाल लिये थे, जिसके कारण लोकेश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मैं व लौकेश शर्मा, मेरा भाई नवनीत शर्मा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा में ठेकेदारी करते थे। वहाँ भी लोकेश शर्मा ने पैसो में हेरा फेरी की थी। जब गवन की लोकेश के विरुद्ध FIR हुयी थी तभी से वह मुझसे रंजिश मानते थे तथा कई बार मेरी बेइज्जती समाज में कर चुके थे। मैने अपने दिल में कई बार लोकश की हत्या करने की सोची थी। बीते 20-21 अगस्त की रात्रि में लोकेश अपने घर में से निकला और मुझे देखकर गाली बकने लगा। शराब पिये थे मैने कहा कि तुम ने ज्यादा पी रखी है। मैं लोकेश को उनके घर ले गया और तखत पर लिटा दिया तो वह गाली बकने लगा। मुझे अपनी बेईज्जती बर्दास्त नही हुई । मैं लोकेश से तंग व परेशान हो गया था । तभी वही पर रखे डम्बल से प्रहार कर मैने लोकेश की हत्या कर,वहा से चला गया ।