Hamara Hathras

17/09/2024 4:41 am

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 09 सितंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव बांण अब्दुलहईपुर से अज्ञात चोरो के द्वारा चार दिन पहले एक पशु पालक के घेर पशुबाडा नोहरे में बंधी हुइ दो पालतू बेजुवान जानवरो को खोल ले गए।घटना की जानकारी पशु पालक की नीद टूटने के उपरांत आंख खुलने पर हुई।तो पीडित पशु पालक के द्वारा गांव में भैंस चोरी हो जाने की घटना की जानकारी देकर पशुओ की खोजबीन कर पुलिस को जानकारी दी गई।मगर पुलिस के द्वारा पशुओ की चोरी होने के उपरांत अभी तक कोई कार्यवाही नही की है।जबकि उक्त भैस पालतू जानवरो की चोरी होने की यह तीसरी घटना है।एक घटना में भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष के द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिए जाने के उपरांत भैंस की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।मगर कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र में चोरी हुए पशु पालतू बेजुवान जानवरो की चोरी होने के बाद आज तक पुलिस न तो किसी भैस पशु चोर को गिरफ्तार कर पाई है और न अभी तक किसी भी पशू पालक की भैस को बरामद कर पाई है।मौसम परिवर्तन होते ही पशु चोरो ने पशुओ की चोरी की घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस की गश्त प्रणाली सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाना प्रारंभ कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र में सत्ताइस अगस्त से छह सितंबर के बीच हसायन कोतवाली के पीछे से गुजर रहे इन्द्रनगर सिकतरा मार्ग स्थित मोहल्ला अहीरान से एक पालतू पशु बेजुवान जानवर दूध देने वाली भैस के अलावा दूसरी घटना ग्राम पंचायत बनवारीपुर के माजरा गांव सैंगला मे हुई यहा से भी चोर भैस को खो ले गए थे।तीसरी घटना चार दिन पहले शुक्रवार की रात्रि को ग्राम पंचायत बांण में एक पशु पालक के घेर में बंधी हुई पालतू बेजुवान जानवर दो भैसों को खोल ले गए। ग्राम पंचायत बांण अब्दुलहईपुर निवासी जयपाल बौबी बघेल पुत्र नत्थीलाल निवासी बांण अब्दुलहईपुर में चार दिन पहले शुक्रवार की रात्रि छह सितंबर को उस वक्त खो ले गए थे।जब जयपाल उर्फ बौबी पशुओ को अपने घेर नौहरे में बांधकर सो रहा था।तभी किसी वक्त अज्ञात चोरो के द्वारा चुपके से उसके नींद में सो जाने के उपरांत दोनो भैंस को खोल ले गए।सुबह जब जयपाल की नींद टूटी तो जयपाल सिंह को घेर में बंधी हुई दोनो भैंस गायब मिली। जब उसने गायब भैंसो की चारो तरफ तलाश की तो भैसों का कही पर कोई अता पता नही चलने के उपरांत जयपाल ने ग्रामीणो व परिजनो को भैसो की चोरी होने की जानकारी दी।भैस चोरी की घटना होने के बाद ग्रामीण व परिजनो के साथ भैंसो की खोजबीन करने का सिलसिला शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी भैसो का कोई अता पता नही चलने पर पीडित ने पुलिस को सूचना दे दी है। मगर पुलिस के द्वारा अभी तक किसी भी भैंस चोरी की घटना के मामलें सफलता प्राप्त भी नही कर पाई है।भैस चोरी की घटना होने के बाद से पशु पालको की रात की नींद चैन सब गायब हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page