Hamara Hathras

16/09/2024 6:44 am

Latest News

हाथरस 07 सितम्बर । श्यामकुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर कालेज एवं तरफरा रोड़ स्थित आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल में विध्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणेश जी के मनमोहक स्वरूप में एमएलडीवी के चिराग तिवारी एवं आरकेएसके नरेन्द्र जब विद्यालय में प्रकट हुये, तो संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, प्रधानाचार्या पूनम वार्ष्णेय, आरकेएसके की प्रधानाचार्या ज्योति सिंह, कार्डिनेटर डाॅ रेखा जादौन, प्रषासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0), पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित डीआरबी इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि भगवान गणपति के स्मरण मात्र से जीवन के विध्न-बाधा समाप्त हो जाते हैं, इसलिये सम्पूर्ण संसार में मांगलिक कार्यक्रमों के अवसर पर हिन्दुओं द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री गणेष की पूजा एवं आराधना की जाती है। बुद्धि, साहस, रिद्धि-सिद्धि एवं सुख-सम्पदा के प्रदाता भगवान षिव एवं माता पार्वती के लाड़ले पुत्र श्री गणेष को सभी देवी-देवताओं में प्रथम स्थान प्राप्त है। भगवान श्री गणेष का विषाल मस्तिष्क बुद्धमानी, बड़े-बड़े कान उत्कृष्ट वार्तालाप को श्रवण करने, लम्बी सूंड दूरदर्षी होने एवं उनका व्यक्तित्व समस्त गुणों की खान है। यदि हम जीवन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें भगवान श्री गणेष से प्रेरणा लेकर उनके गुणों एवं आदर्षों को जीवन में आत्मसात करना होगा, फिर ऐसा कौन-सा लक्ष्य शेष रह जाता है, जिसे हम प्राप्त न सकें।

इस असवर पर वंषिका, अंषिका, रियांषी, भावना, कषिष, हिना, हर्षिता, युविका, प्रनिका, आराध्या, भूमि, फलक, कौषिकी, ऐषिका, गुंजन, गरिमा, छवि, पावनी, रियांष, माही, रिषभ, अंष, अभिनय, हैप्पी, अनिरूद्ध, चिराग, पुलकित आदि के द्वारा मनमोहक गणेष-भक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्षकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ0 रेखा जादौन, षाजिया रफीक खान, ज्योति षर्मा, चारू गुप्ता, प्राची शर्मा, संजय मिश्रा, आर0के0 षर्मा, निधि शर्मा, सारिका गुप्ता, रिया जैन, सारिका सोनी, मोनिका दुबे, निधि अरोरा, गीता गौतम, हिमांषु वाष्र्णेय, जितेन्द कुमार, अंकित वाष्र्णेय, सुमिति शर्मा, मानसी वर्मा, प्रियंका वाष्र्णेय, प्रियंका जैन, कमल शर्मा, मौ0 दानिष, कृष्ण्ण कुमार कौषिक, जीतू अरोरा, पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय, राजेन्द्र प्रसाद, सत्यवती, आर0के0एस0के0 से प्रीति सेंगर, नीलू शर्मा, निहारिका वाष्र्णेय, श्याम सिंह एवं सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन काजोल वाष्र्णेय एवं ऊष्मा कष्यप द्वारा किया गया।
अंत में संस्था के डायेरक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page