Hamara Hathras

13/09/2024 10:39 pm

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 06 सितंबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित संचालित अल्फा दुग्ध कंपनी के संचालक संस्थापको के द्वारा किए जा रहे दूषित प्रदूषण के दौरान किसानो की फसल में हो रहे नुकसान के अलावा मजदूरो के शोषण को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओ के द्वारा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ के कार्यालय पर पहुंचकर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है।भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में अवगत कराते हुए बताया है कि अगर बारह सितंबर तक कोई कार्यवाही नही हुई तो भाकियू भानु गुट धरना प्रदशर्न करने के लिए मजबूर हो जाएगा।भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष ठाकुर राम जादौंन के नेतृत्व में भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओ ने एसडीएम उपाजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ के कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ को ज्ञापन देते हुए कहा कि सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित संचालित अल्फा दुग्ध संग्रह उत्पादन संयत्र फैक्ट्री के संचालक संस्थापक प्रबंधन तंत्र के द्वारा नियमित तरीके से कई वर्षो से किए जा रहे प्रदूषण के कारण किसानो की फसल दिनोदिन खराब होती जा रही है।ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी के संचालक संस्थापक प्रबंधन तंत्र के द्वारा ठेकेदारी प्रथा लागू कराकर ठेकेदार के माध्यम से मजदूरो को सामान्य से कम वेतन मानदेय दिया जा रहा है।
फैक्ट्री में ठेकेदार प्रथा लागू होने के चलते प्रत्येक मजदूर से आठ घंटे के बजाए बारह घंटे दैनिक मजदूरी कराई जा रही है।अल्फा दुग्ध कंपनी संयत्र में कार्यरत मजदूरो के अधिकारो के साथ साथ मजदूर वर्ग का शोषण किया जा रहा है।भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओ ने कहा कि सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित अन्य फैक्ट्री संयत्र में भी मजदूरो का दैनिक मजदूरी के नाम पर कम वेतन देकर शोषण के साथ अधिकारो का हनन किया जा रहा है।कंपनी के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान एक लाख लीटर की भूमिगत जल की निकासी किए जाने के कारण कंपनी क्षेत्र के आसपास के गांवों के किसानो की भूमि का जलस्तर घटता जा रहा है।कंपनी के द्वारा अपशिष्ट जल निकासी कर भूमिगत जल को प्रदूषित कर जहरीला बनाने का कार्य किया जा रहा है।जिससे आसपास के गांवों में संक्रामक गंभीर बीमारियो से लोग परेशान हो रहे है। अपशिष्ट जल से किसानो की फसल भी नष्ट हो रही है।उक्त कंपनी फैक्ट्री से निकलने वाले धुंआ,राख से वातावरण में काफी वायु प्रदूषण होता जा रहा है। कंपनी के द्वारा गंभीर घातक रसायन को बिना शुद्धीकरण के ही छोडा जा रहा है।जिससे मानव जीवन संकट में होता जा रहा है।भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन में एसडीएम को अवगत कराते हुए कहा कि अगर उक्त प्रकरण का संज्ञान नही लिया गया तो क्षेत्र के किसान,सामान्य ग्रामीण मजदूर आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करने के लिए मजबूर हो जाएगे। उन्होने ज्ञापन में एसडीएम को अवगत कराते हुए कहा कि बारह सितंबर तक कार्यवाही नही हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page