Hamara Hathras

12/09/2024 8:05 am

Latest News

हाथरस 04 सितंबर । सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है जो फर्जी तरीके से बाहरी लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बनाता था। आरोपी बिहार का निवासी है और उसके कब्जे से 16 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य सामान बरामद किया गया है। ग्राम पंचायतों की सीआरएस आईडी से फर्जी तरीके से जन्म प्रमाणपत्र जारी के मामले में पुलिस ने बिहार निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चंपारण का रहने वाला है और वहीं से वह 200 रुपये लेकर जनसेवा केंद्रों के संचालकों को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध करा रहा था। 150 से अधिक जनसेवा केंद्रों के संचालक भी जांच के दायरे में हैं। गिरफ्तार आरोपी सोनाला पुत्र ठाकुर प्रसाद बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के गांव ढेकहा बालाटोला का रहने वाला है। एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस और साइबर सेल ने उसे हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास बने फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लेपटॉप, दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड व 16 जन्मप्रमाण पत्रों की प्रतियां बरामद हुई हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्वास्थ निदेशालय से आईडी बनाए जाने के साथ ही उसने उसे हैक कर लिया था। वह 200-200 रुपये में जनसेवा केंद्रों के संचालकों को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाकर उपलब्ध करा देता था। इसके लिए उसने तीन व्हाट्स एप ग्रुप बनाए हुए थे। एक ग्रुप से लगभग 50 जनसेवा केंद्र संचालक जुड़े थे। वह उनसे ऑनलाइन पैसे मंगाकर व्हाट्स एप पर ही प्रमाणपत्र उपलब्ध करा देता। पुलिस ने करीब 150 जनसेवा केंद्रों के संचालकों को भी जांच के दायरे में रखा है। इसके तार प्रदेश में अन्य जिलों में पकड़े गए लोगों से तो नहीं जुड़े हैं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। साथ ही इसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

आईडी जनरेट के दौरान पासवर्ड होते थे हल्के
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि सीआरएस पोर्टल पर आईडी बनाए जाने के दौरान पासवर्ड हल्के बनाए जाते हैं, जो कि आसानी से हैक कर लिए जाते हैं। पासवर्ड को हैक करने के बाद यह आईडी अपने ई मेल दर्ज कर ली जाती है। इसके बाद आईडी संचालन के दौरान आसानी से ईमेल पर पासवर्ड प्राप्त हो जाते हैं। आईडी से धड़ल्ले से जन्म प्रमाणपत्र जारी होते रहते हैं। इस युवक ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के लिए गिरोह बना रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page