Hamara Hathras

08/09/2024 8:40 pm

Latest News

सिकदंराराऊ 01 सितम्बर । अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में फार्मेसी प्रैक्टिस एन्ड रेगुलेशन लागू हो गया है। उत्तर प्रदेश में भी बहुत जल्दी लागू कराने की तैयारी चल रही है। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश में पीपीआर 2015 लागू कराने के लिए उच्च न्यायालय लखनऊ की डबल बेंच में राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिभूषण सिंह के निर्देशन मे कुछ समय पूर्व जनहित याचिका दायर की गयी थी। जिसकी सुनवाई गुरुवार राजन राय एवं ओमप्रकाश शुक्ला की डबल बेंच के समक्ष सुनवाई हुई।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ने आरसी हेल्थ केयर फार्मा पर आयोजित बैठक में कहे। उन्होंने कहा कि कास्मेटिक एक्ट, पीपीआर 2015 के साथ ही फार्मेसी एक्ट 1948 द्वारा फार्मासिस्ट को जो अधिकार दिए गए हैं, उससे आमजन को फायदा उठाने चाहिए। उन्होने कहा कि साथ ही जनता को जनता को जागरूक होना चाहिए कि फार्मासिस्ट दवा का ज्ञाता होता है और औषधि के खुराक, खुराक फाॅर्म, लेने का तरीका साइड इफेक्ट आदि की जानकारी फार्मासिस्ट से करनी चाहिए ।फार्मेसी प्रैक्टिस एन्ड रेगुलेशन एक्ट 2015 फार्मेसी अधिनियम, 1948 (1948 का 8) की धारा 10 और 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, केंद्र सरकार की मंजूरी के साथ, ऐसा करती है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी लोकेश कुमार सरोला ने की एवं संचालन अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत सिंह, प्रशांत सिंह, अलीगढ़ मंडल महासचिव राजीव चतुर्वेदी,अवनेश कुमार, जिलाध्यक्ष गोंडा हरिओम सिंह,भानू प्रताप सिंह, विपुल ,चंद्र प्रकाश ओझा, नदीम सचिन आदि फार्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page