Hamara Hathras

08/09/2024 8:40 pm

Latest News

सिकदंराराऊ 01 सितम्बर । नीट 2024 की परीक्षा पास करके अर्जुन सिंह यादव पुत्र महावीर सिंह मल्ल निवासी निहालपुर अगसौली चौराहा ने एमबीबीएस में एडमीशन प्राप्त कर लिया है। उन्हें ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज एसएमसी पीलीभीत उत्तर प्रदेश में हुआ है जो कि एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। अर्जुन सिंह ने 24 लाख विद्यार्थियों में उत्तर प्रदेश में 7843 रैंक हासिल की है। इतना ही नहीं पूर्व में एशिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटियो में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटनरी यूनिवर्सिटी मथुरा से वेटनरी की डिग्री भी 2015 में हासिल कर चुके है, पूछने पर उन्होंने बताया कि एमबीबीएस करने के बाद मैं हर जीव की सेवा करने में सक्षम हो पाऊंगा। हालांकि इस बार की कटऑफ पूर्व के इतिहास में सर्वाधिक रही है। तब भी उन्होंने अपना स्थान सरकारी कॉलेज में बनाया। इसके लिए उन्होंने 5 साल की कड़ी मेहनत और लगन से घर पर रहकर तैयारी की। सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पिता महावीर सिंह मल्ल व माता जी शांति देवी व बडे भाई बीरेन्द्र सिंह व खासकर संतोष यादव उर्फ नाती को दिया । इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करने वालो में मास्टर डाँ.गंगा सिंह यादव, महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली, समाजसेवी हरपाल सिह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति, सुनहरी लाल यादव प्रधान अगसौली,मनोज यादव पूर्व प्रधान, डाँ ओमकार असि. प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय, रामेश्वर पहलवान भारत केसरी जिला पंचायत सदस्य, नरेन्द्र सिह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक, डाँ. संजय कुमार प्रधानाचार्य, अमर सिह यादव, रिंकू यादव, डा. राहुल कुमार, संदीप कुमार, सोनू यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page