सादाबाद 31 अगस्त । आज नगर पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सांसद अनूप बाल्मिकी, विधायक गुड्डू चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी श्री चंद मौजूद रहे। बोर्ड बैठक में कई मुद्दों पर सभासदों में जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच कई प्रस्ताव पास हुए। कुछ प्रस्तावों को अगली बोर्ड बैठक के लिए टाल दिया गया।
सभासदों की मौजूदगी में बारात घर का प्रस्ताव शांति से पास हुआ। इसके अलावा डिजिटल पुस्तकालय के प्रस्ताव को भी सभी की सहमति मिली। ओपन जिम के लिए प्राइवेट टेंडर दिए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। जबकि कस्बे की विकराल बंदरों की समस्या को दूर करने के लिए किसी निजी संस्था से बंदर पकड़ने का अनुबंध किए जाने का प्रस्ताव भी झटके से पास हुआ। बिजली घर रोड स्थित मोक्ष धाम में झटका मशीन लगाये जाने, शवों को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रिज की व्यवस्था और मरम्मत कार्य का प्रस्ताव भी पास हुआ। साप्ताहिक बाजार के लिए जगह चिन्हित करने का प्रस्ताव आते ही बैठक में हंगामा शुरू हो गया। सभासद राजकुमार चौधरी उर्फ कालू ने सुझाव दिया कि गरीब तबके के लोग साप्ताहिक बाजार में फड़ लगाकर अपनी रोजी-रोटी की जुगाड़ करते हैं। मुख्य बाजार से उन्हें हटा दिया गया है। उनके लिए नगर पंचायत क्षेत्र में जगह निर्धारित होनी चाहिए। इस समस्या को दूर करने के लिए वेंडिंग जोन भी बनाई जा सकती है। इसके अलावा सख्ती से साप्ताहिक बंदी का पालन होना चाहिए। साप्ताहिक बाजार की समस्या को दूर करने के लिए इस प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है। नवीन भावनों के मानचित्र स्वीकृति के लिए अटके पड़े हैं। इस प्रस्ताव पर सभासदों ने अपनी अपनी राय रखी। जानकारी के अनुसार कई सभासदों ने नवीन भावनाओं के मानचित्र की स्वीकृति से संबंधित फाइलें अपने पास रोक रखी हैं। इसके चलते आवेदक परेशान है। इस प्रस्ताव को लेकर खूब हंगामा हुआ। इस पर सांसद अनूप बाल्मीकि ने अधिशासी अधिकारी से कहा कि मानचित्र स्वीकृति के लिए अलग कर्मचारी निर्धारित किया जाए, जिससे लोगों को नवीन भावनों के मानचित्र स्वीकृत कराने में सुविधा हो सके। बोर्ड बैठक के दौरान सांसद अनूप वाल्मीकि, विधायक गुड्डू चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी श्री चंद, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, वरिष्ठ लिपिक अनुपम गुप्ता, सभासद आदि मौजूद रहे।