Hamara Hathras

15/09/2024 10:23 pm

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 31 अगस्त । कोतवाली क्षेत्र के नगला रति मार्ग स्थित ग्राम पंचायत छीतीपुर हरीनगर में दोपहर साढे बारह बजे के करीब सडक के किनारे खडे प्राचीन पुराने वृक्ष पेड की पीड डाल टहनी में एक ट्रक की टक्कर लगने से वृक्ष की पीड डाल टहनी क्षतिग्रस्त होकर तेज आवाज के साथ सडक पर गिरने से मोपेड सवार युवक व एक किशोारी सहित दो लोग घायल हो गए। घटना के उपरांत ट्रक की टक्कर वृक्ष में लगने के उपरांत ट्रक चालक मौके पर ग्रामीणों की भीड को देखकर मौके से अपनी जान बचाकर ट्रक को सडक मार्ग पर ही चालू हालात में छोडकर फरार हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा कोतवाली पुलिस को फोन कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सडक पर पडी हुई वृक्ष की विशाल अधिक भार वाली पीड स्वरूपी टहनी डाल को हटवाए जाने के लिए ग्रामीणों का सहयोग से हटवाने का प्रयास किया।मगर जब पीड नही हट पाई तो ग्रामीणों ने पीड डाल स्वरूपी टहनी को कुल्हाडी से काटछांट कर अलग किया।वृक्ष की टहनी में ट्रक की टक्कर लगने के दौरान सडक पर टहनी के गिरने से नगला रति मार्ग पर दोनो तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।शनिवार की दोपहर साढे बारह बजे के करीब एक ट्रक संख्या आरजे चौदह जीजी उन्यासी जीरो आठ नगला रति की ओर से कस्बा हसायन की तरफ आ रहा था।जैसे ही ट्रक नगला रति मार्ग स्थित ग्राम पंचायत छीतीपुर हरीनगर के निकट पहुंचा।तभी गांव छीतीपुर हरीनगर में सडक के किनारे खडे प्नाचीन पुराने वृक्ष की टहनी में टक्कर लगने के दौरान डाल टहनी वृक्ष से चिरकर अलग होने के दौरान नगला रति हसायन मार्ग पर बीचोबीच सडक पर गिर पडी। वृक्ष की टहनी गिरने के दौरान कस्बा हसायन से ग्रामीण इलाके में फेरी लगाकर कॉस्मैटिक का सामान बेचने के लिए जा रहे मोपेड सवार ज्ञान सिंह ज्ञानी माहौर सडक से निकलने के दौरान पेड की डाल टहनी के नीचे दब गए।जिससे मोपेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।जबकि मोपेड सवार ज्ञान सिंह ज्ञानी के शारीरिक परेशानी का सामना करना पडा। पेड की डाल टहनी टूटकर गिरने के दौरान नीम के वृक्ष की पत्तियो के कारण ज्ञान सिंह माहौर बाल बाल बच गए।जबकि घर के बाहर बैठी किशोरी भुवनेश कुमारी पुत्री ओमशरण पेड की टहनी गिरने के दौरान सिर में चोट लगने से घायल हो गई।ग्रामीणों के द्वारा जैसे तैसे किशोरी भुवनेश कुमारी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिए ले जाया गया।घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली के बाहर खडा करा दिया है।ट्रक की टक्कर लगने के दौरान उपकेन्द्र हसायन से गांव जाऊ के फीडर के लिए जा रही विद्युत लाइन आपूर्ति व गांव की बंच केबिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।जिसे विद्युत अधिकारियो ने पहुंचकर सही कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page