Hamara Hathras

15/09/2024 11:20 pm

Latest News

हाथरस 31 अगस्त । आज पुलिस भर्ती परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के संपन्न हो जाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। आज पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पालियों में 2,006 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सचल दल परीक्षा केंद्रों पर दौड़ते रहे, तो वहीं पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पैनी निगाहें केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान लगी रही। आज सुबह की पाली सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा समय से पहले ही परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्र पर पहुंच गए। जहां परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर लगे सीटिंग प्लान में अपना रोल नंबर व कक्ष संख्या देखी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के साथ अंदर ले लिया गया। परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की सतर्कता पूर्वक चेकिंग की गई।

सुबह की पाली में 3984 परीक्षार्थी कुल 12 केंद्रों पर पंजीकृत रहे। जिसमें से 2932 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 1052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित कराई गई। दूसरी पाली में 3984 परीक्षार्थी कुल 12 केंद्रों पर पंजीकृत रहे। जिसमें से 3030 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 954 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में कुल 5962 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2,006 अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page