Hamara Hathras

27/06/2024 9:25 pm

Latest News

सादाबाद (सहपऊ) 27 जून । कल रात को क्षेत्र में हुई मौसम की पहली बारिश में सहपऊ कस्बा के पुराना थाना ​स्थित हीरा लाल वार्ष्णेय सेवा सदन की दूसरी मंजिल पर बने बरामदे की छत धड़धड़ा कर गिर पड़ी । गनीमत यह रही कि रात होने के कारण उक्त सेवा सदन में कोई नहीं था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई । हीरा लाल वार्ष्णेय सेवा सदन में वार्ष्णेय समाज के अलावा अन्य समाज के सामाजिक और अन्य प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं । इसके साथ ही इसमें एक निजी प​ब्लिक स्कूल भी चलता है। गर्मियों के अवकाश होने के कारण इसमें पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी थी । वार्ष्णेय संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र वाष्र्णेय उर्फ देवा लाला ने बताया कि सदन के ऊपर बरामदा कुछ दिन पहले ही बनकर तैयार हुआ था । रात की बारिश से उसकी छत गिर पड़ी है । इसके लिए उनके समाज की बैठक कर छत के गिरने के कारणों पर विचार के साथ उसका पुन: निर्माण कराने के बारे में विमर्श किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page