हाथरस 17 जून । आज रात राशन डीलर योगेश उपाध्याय हत्याकांड में पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली, जब हत्याकांड में शामिल 25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश सोनू जाटव हाथरस पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को इनामी बदमाशी कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की व अवैध असला-कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
आपको बतादें कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के गांव धौरपुर निवासी 42 वर्षीय राशन डीलर योगेश उपाध्याय गत गुरुवार की रात को करीब नौ बजे अपने किसी कार्य से हाथरस आए, हाथरस से वापिस अपने घर लौटते समय योगेश उपाध्याय के साथ दूसरा भाई पूरन व करीबी रिश्तेदार राकेश भी रास्ते में मिल गये थे। दोनों दूसरी बाइक पर थे। तीनों अपने घर वापस जा रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र मुरली ठाकुर निवासी पहाडपुर, सोनू पुत्र महेशचंद निवासी धौरपुर, अंकित मसी पुत्र राजू मसी निवासी पवलोई, पवन कुमार पुत्र कंचन सिंह निवासी नगला खरग थाना हाथरस जंक्शन व दो अन्य अज्ञात लोगों ने योगेश कुमार को रोक लिया और उनके ऊपर हमला कर दिया। योगेश को गोली मार आरोपी मौके से फरार हो गए। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने राशन डीलर को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अंकित मसी निवासी पवलाई और पवन कुमार निवासी नगला खरग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र मुरली ठाकुर निवासी पहाड़पुर और सोनू पुत्र महेशचंद्र निवासी धौरपुर और दो अन्य की तलाश में लगी थी । कल पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने दोनो आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू और सोनू जाटव के ऊपर 25 -25 हजार का इनाम घोषित कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए 10 टीमों का गठन कर दिया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी को कड़े निर्देश दिए तथा एसओजी एवं सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । उक्त घटना में वांछित चल रहे आरोपी सोनू जाटव की गिरफ्तारी हेतु टीमो द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। आज रात पुलिस मुठभेड के उपरान्त इनामी अभियुक्त सोनू जाटव ग्राम वाहनपुर टमाटर रोड के पास गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद वाँछित 25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश सोनू जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल अभियुक्त सोनू जाटव के कब्जे से एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध असलाह कारतूस बरामद हुए है ।