हाथरस 14 फरवरी । थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साइट्स एवं एप्प के माध्यम से महिलाओं को टारगेट बनाकर उनके पांवो की फोटोज मंगाना व उनको विभिन्न तरीके से परेशान करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त के मोबाइल पर करीब 1000 फोटो महिलाओं के पांवो की प्राप्त है, अभियुक्त महिलाओं के पैरो की फोटो देखने का आदी है ।
दिनांक एक फरवरी को एक महिला द्वारा साइबर क्राइम थाना पर सूचना दी गयी कि पिछले साल 24 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा उसको स्नैप चैट पर फ्रेन्ड रिक्वैस्ट भेजी गयी, जिसको उनके द्वारा एक्सेप्ट कर लिया गया। उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा स्नैप चैट पर उक्त महिला से चैटिंग शुरु कर दी गयी और कुछ दिनो की चैटिंग के बाद उक्त व्यक्ति उस महिला को अश्लील कमेंट भेजने लगा और उसके पांवो की फोटो मांगने लगा और फोटो के एवज में पैसे देने की बात करने लगा और पांवो की फोटो न देने पर चैट को सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी देने लगा। उक्त सूचना के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त अभियोग मे नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम मे आज थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा टेक्नीकल इंटेलीजेन्स के माध्यम से ट्रैस कर अभियुक्त दीपक शर्मा को रुहेरी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना साईबर क्राइम पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त दीपक शर्मा के अन्दर महिलाओं के पांवो की फोटो देखने का मनोविकार है। उक्त व्यक्ति द्वारा ऑफलाईन और ऑनलाइल सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं मित्रता कर पांवो की फोटो की माँग करता है और पांवो की फोटो न देने पर धमकी भी देता है। अभियुक्त के फोन में भिन्न भिन्न महिलाओं के करीब 1000 फोटो पांवो के पाये गये है। यहां तक की जानकारी हुई है कि महिलाओं के पैरो के फोटो लेने के लिय उनको पैसे भी देता रहा है। वादिया द्वारा भी बताया गया कि कई बार अभियुक्त उपरोक्त द्वारा रूपयों का ऑफर किया गया है ।