हाथरस 10 फरवरी । आज हाथरस में जेसीआई के नए अध्याय जेसीआई हाथरस स्पार्कल का शुभारंभ अलीगढ़ रोड स्थित एक रिजॉर्ट में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक अंजुला माहोर और जॉन 2 से मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष जेसी कपिल अग्रवाल रहे। अधिष्ठापन अधिकारी जेसी मानसी अग्रवाल रही। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष जेसी सीमा मित्तल को बनाया गया। सीमा मित्तल को कॉलर पहनाकर पद की शपथ ग्रहण कराई। सचिव जेसी सुनयना अग्रवाल रही। कोषाध्यक्ष जेसी दीप्ति गर्ग रही। कार्यक्रम का सफल संचालन जेसी अंजना गर्ग ने किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी मीनू गर्ग और जेसी सीमा अग्रवाल रही। इस अवसर पर हाथरस से जेसी दीप्ति अग्रवाल, जेसी रूपेश अग्रवाल और जेसी अंजलि अग्रवाल ऑफिसर्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर हाथरस जिले के सभी चारों अध्याय के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी उपस्थित रहे। मंचासीन अधिकारियों और अतिथियों द्वारा गणेश जी के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद गणेश वंदना अंसी अग्रवाल, और स्वागत सॉन्ग लावंशी अग्रवाल द्वारा किया गया। संस्थापक अध्यक्ष जेसी सीमा मित्तल द्वारा सभी को सम्मान दिया गया। जेसी सुनयना अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर हाउसी और गेम्स भी कराए गए।
समाहरों में मुख्य रूप से शिवानी, अनुराधा, प्रिया, नेहा, अर्चना, मीनाक्षी, सुनीता, रेखा, आंचल, उर्वशी, चंचल, रीनू, पूजा, रीना, गुंजन, रिद्धि, पूनम, चित्रा, रेनू, सरिता, वंदना, सीमा, दीप्ती आदि सखियां उपस्थित रहीं। अंत में सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई और सभी को उपहार वितरित किए गए।