हाथरस 08 फरवरी । दिल्ली में भाजपा की जीत पर आज मधुगढ़ी स्थित भाजपा के निवर्तमान जिला महामंत्री संजय सक्सैना के कैंप कार्यालय पर नगर अध्यक्ष भाजपा मूलचंद वार्ष्णेय के नेतृत्व में मिठाई वितरण कर आतिशबाजी चलाकर जीत का जश्न मनाया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव तथा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी कर खुशी मनाई तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर रामवीर भैया, वासुदेव माहौर, सुनीता वर्मा, रितु गौतम, अमित भौतिका, डॉ हेमेंद्र शर्मा, देवेंद्र महाजन, रमेश राजपूत, स्मृति पाठक, अखिलेश गुप्ता, शेखर वार्ष्णेय, विवेक वार्ष्णेय, गोविंद गुप्ता, श्याम अग्रवाल, अंकित गौड़, रामदास एडवोकेट, प्रेमचंद गुप्ता, रजत अग्रवाल और अशोक कुमार सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।