हाथरस 05 फरवरी । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक भावुक और उत्साहजनक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, और कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद स्वरूप दीप प्रज्वलन, हवन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर, व्यक्तित्व बुध्दिमता प्रश्नोत्तरी और हास्य प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह में उत्साह और आनंद का संचार किया।
प्रधानाचार्य डॉ. गणेश डी. पाटिल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप जीवन के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं। धैर्य, रचनात्मकता और समस्या समाधान जैसे कौशल जो आपने यहाँ सीखे हैं, वे आपके भविष्य की सफलता के आधार बनेंगे।” विद्यालय प्रबंधक दिनेश सेकसरिया ने विद्यालय की दूरदृष्टि साझा करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हमारे विद्यार्थी परिश्रम, ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।” साथ ही, विद्यालय भविष्य में ऐसे भव्य आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
विदाई समारोह के दौरान कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने स्कूल जीवन की यादें साझा कीं और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा ज्ञान और सफलता की मशाल कक्षा 11वीं के छात्रों को प्रदान की गई। विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और मिस्टर फेयरवेल गोपाल राइया तथा मिस फेयरवेल याशिका सिंह, मिस्टर परफेक्ट सार्थक शर्मा, मिस परफेक्ट नेहा जैन को चुना गया। जिससे समारोह में अतिरिक्त उत्साह का संचार हुआ। विद्यालय के भौतिकी शिक्षा प्रमुख एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर इंजीनियर अंकित वार्ष्णेय का आयोजन में विशेष सहयोग रहा। समारोह का समापन आतिशबाजी, समूह फोटोग्राफी और विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज के साथ हुआ। यह विदाई समारोह न केवल एक भावुक क्षण था, बल्कि छात्रों के लिए नई जीवन यात्रा की प्रेरणा भी बना।