हाथरस 04 फरवरी । आज विश्व कैंसर दिवस के अन्तर्गत गोष्ठी एवं जनजागरूकता का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में किया गया। जिसमें समस्त अपर,उप मुख्य चिकित्सा
अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, दन््त चिकित्सक, विभिन्न कार्यक्रमों के गैर संचारी रोग से सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी, शहरी स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा0 मधुर कुमार नोडल एनसीडी द्वारा अवगत कराया गया कि विश्व में लगभग .5 बिलियन नये कैंसर के केस 2022 में पाये गये, जिसमें निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सरवाईकल कैंसर, का प्रतिशत सबसे अधिक है। सरकार के द्वारा 30 वर्ष से ऊपर की जनसंख्या की निरंतर स्क्रीनिंग करायी जा रही है, जिससे कि प्रारम्भिक अवस्था में कैंसर की पहचान कर उनका उपचार कराया जाये। जिलों में डे कैंसर केयर यूनिट की स्थापना भी भविष्य में होनी है, जिसका लाभ जनमानस को प्राप्त होगा।
डा आरके अग्निहोत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि मौसमी फल एवं सब्जियों का सेवन करना चाहिए, क्योंकि उनमें किटाणु नाशक का प्रयोग नहीं किया जाता है, जो कि सेहत के लिए अच्छी होती है।
डा कोपेन्द्र सिंह दन्त चिकित्सक हसायन द्वारा बताया गया कि मुख कैंसर सर्वाधिक पाया जाता है जिसकी मुख्य बजह तम्बाकू का सेवन करना है। मुह में न ठीक होने वाले छाले, घाव आदि के जांच करायी जानी चाहिए जिससे कि प्रारम्भिक अवस्था में मुख कैंसर का पता चल सके।
डा राजीव गुप्ता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि एनसीडी स्क्रीनिंग में गति लायी जाये आशा, एएनएम एवं सीएचओ द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों कि सी-बैक फार्म भरते हुए स्क्रीनिंग में गति लायी जाये तथा क्षेत्र के सम्बन्धित चिकित्सकों द्वारा उपचारित किया जाये। ब्लॉक के एमओआईसी द्वारा इसकी सघन रूप से मॉनिटरिंग की जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा मनजीत सिंह द्वारा सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी को प्रारंभिक अवस्था में पहचानने एवं नियंत्रित किये जाने के लिए उपलब्ध संसाधन को बहतर इस्तमाल करते हुए कार्य किये जाने के लिए कहा गया।