सिकंदराराऊ 03 फरवरी । थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस व सर्विलॉस की संयुक्त टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए नवोदय विद्यालय से गये युवक को खोजकर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने हाथरस पुलिस का किया “धन्यवाद”। आपको बता दें कि दिनांक-22 जनवरी को थाना सिकन्द्राराऊ पर प्राचार्य भगवान सिंह तैनाती जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक-21 जनवरी को समय करीब 5.30 से 7 बजे के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली में कक्षा 12 का छात्र मोहित सिसोदिया पुत्र अमर सिंह निवासी हीरागढी थाना चन्दपा विद्यालय परिसर की बाउन्ड्री वाल फादकर बिना बताये स्कूल से कही चला गया है, जो अब तक वापस नही आया है ।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा गम्भीरता से लेते हुये उक्त युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया तथा सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया, जिसके क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा उक्त युवक की तलाश हेतु उसकी फोटो को लेकर आसपास के बाजार/मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई । इसी क्रम में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार व अन्य स्थानों पर युवक की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये तथा आसपास के जनपदो में आरटी के माध्यम से जानकारी दी गयी।
पुलिस टीमों के अथक प्रयासोंपरान्त, टेक्नीकल इंटेलीजेन्स व अन्य प्राप्त लाभप्रद सूचनाओं के फलस्वरूप उक्त युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है । उक्त युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा परिजनो द्वारा अपने बच्चे को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है । बच्चे के सकुशल मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया गया है।