Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ (हसायन) 30 जनवरी । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी परिक्षेत्र में स्थापित सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित संचालित भारत पैट्रोलियम बॉटलिंक टेरीटरी संयत्र यानि बीपीसीएल गैस प्लांट पर पिछले कई दिनो से नोयडा के एलांइट इंटर प्राइजेज नोयडा के संविदाकार ठेकेदार व सेवायोजकों के द्वारा अंसवैधानिक नियम लागू कर कर्मचारियो के उत्पीडन किए जाने को लेकर पिछले माह से कर्मचारियो के संगठन टाइगर मजदूर संगठन में ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश होने के कारण काफी नाराजगी दिखाई दे रही थी। संयत्र में नियोजित संविदाकार ठेकेदार विक्रम सिंह यादव की मनमानी के कारण असंवैधानियम लागू कर उत्पीडन किए जाने को लेकर कर्मचारियो के द्वारा बृहस्पतिवार को मोर्चा खोल दिया। टाइगर मजदूर संगठन के कर्मचारियो के द्वारा संयत्र के बाहर धरना प्रदर्शन कर संविदाकार ठेकेदार सेवायोजकों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर आंदोलनरत दिखाई देते रहे।
टाइगर मजदूर संगठन से जुडे हुए संयत्र के नाराज कर्मचारियो के हित के लिए पिछले माह दिसम्बर से जिला स्तरीय अधिकारियो के अलावा अन्य जिम्मेदारों से शिकायत के बाद जब समस्या का कोई समाधान नही होता दिखा तो टाइगर मजदूर संगठन के कर्मचारियो ने संयत्र के बाहर आंदोलनात्क रूख अख्तियार कर बृहस्पतिवार को तडके सुबह छह बजे बीपीसीएल संयत्र के बाहर मुख्य द्वार पर पहुंचकर जमीन पर फर्श बिछाकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया।
टाईगर मजदूर संगठन के कर्मचारियो ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीपीसीएल संयत्र में नियोजित हुए नई संविदाकार एलाइट इंटर प्राइजेज कंपनी नोयडा के ठेकेदार को संयत्र में मजदूरो से कार्य कराए जाने के लिए ठेका मिलने के उपरांत से ही कार्यदायी संविदाकार एलाइट इंटरप्राइजेज के ठेकेदार के द्वारा संयत्र में पिछले कई वर्ष से तैनात रहे कर्मचारियो पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए नए असंवैधानियम नियम लागू कर कर्मचारियो का उत्पीडन किया जाने लगा।
टाइगर मजदूर संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार, मंत्री योगेश टाइगर बबलू ने संयुक्त रूप ने बताया कि संयत्र में नियोजित संविदाकार ठेकेदार के द्वारा अपनी मनमर्जी से संयत्र में तैनात कर्मचारियो से कार्य कराए जाने के लिए नई व्यवस्था लागू कर उत्पीडन किया जा रहा है।उन्होने बताया कि कर्मचारियो पर संगठन से हटने व किसी भी अपनी जायज मांग को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायते नही किए जाने के अलाव संयत्र में आठ घंटे के बजाए अतिरिक्त कार्य लेने पर निर्धारित मजदूरी पांच सौ छब्बीस रूपए से भी कम मजदूरी रेट देकर शोषण किया जा रहा है।उन्होने बताया कि संयत्र मे कार्यरत नियोजित संस्था के ठेकेदार संविदाकार बिक्रम सिंह यादव मजदूरो पर दबंगई दिखाते हुए परेशान कर रहा है। उन्होने कहा कि जब तक मजदूरो के हित में व्यापक उनकी मांगे आठ घंटे मजदूरी करने के बाद अतिरिक्त कार्य करने पर अतिरिक्त समय ओवर टाइम कराए जाने पर मजदूरी का पूरा रूपया पैसा दिए जाने के अलावा पीएफएसआई सहित अन्य विभिन्न मांगो को नही माना जाएगा। तब तक कर्मचारियो के संगठन टाइगर मजदूर संगठन धरना प्रदर्शन पर मौजूद रहेगा।उन्होने बताया कि सुबह छह बजे से संयत्र के मुख्य द्वार के बाहर सर्दी के मौसम में घना कौहरा होने के बाद भी अपने उत्पीडन व ठेकेदारी की मनमानी तानाशाह भरे रवैया में सुधार कर समाधान कराए जाने के लिए बैठे हुए है।मगर किसी भी अधिकारी कर्मचारी सेवायोजक के संविदाकार ठेकेदार के द्वारा बातचीत करने का भी प्रयास नही किया गया है।उन्होने कहा कि जब तक हमारी मांगे स्वीकार नही की जाएगी। तब तक हम सभी टाईगर मजदूर संगठन से जुडे कार्यरत कर्मचारी सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होते रहेगे।टाइगर मजदूर
संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार, मंत्री योगेश टाइगर, बबलू ने बताया कि हमने अपनी मांग उत्पीडन व समस्या को लेकर पिछले माह दिसम्बर से ही संयत्र में कार्य किए बिना इधर से उधर अधिकारियो के अलावा श्रमायुक्त केन्द्रीय कार्यालय कानपुर के अलावा उपश्रमायुक्त अलीगढ मंडल के यहा पर भी शिकायत कर चुके है। श्रमायुक्त केन्द्रीय कानपुर व उपश्रमायुक्त अलीगढ के यहा पर चौबीस जनवरी को समस्या के समाधान कराए जाने के लिए दोनो पक्षों को बुलाया गया था। चौबीस जनवरी को संयत्र में नियोजित संविदाकार एलाइट इंटर प्राइजेज नोयडा के संविदाकार ठेकेदार विक्रम सिंह यादव व सेवायोजक प्रबंधन के नही पहुंचने पर उन्हे अपने हक व उत्पीडन से परेशान होकर संयत्र के बाहर आंदोलन करने के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन करना प्रारंभ कर शुरूआत करनी पडी। उन्होने कहा कि जब तक संयत्र में नियोजित संविदाकार एलाइट इंटर प्राइजेज नोयडा के ठेकेदार विक्रम सिंह के द्वारा कर्मचारियो के हित को लेकर लागू किए गए असंवैधानिक नियम को बापिस लेकर उनकी मांगो को नही माना जाएगा। तब तक वह धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होते रहेगे।
धरना प्रदर्शन करने वालों में टाइगर मजदूर संगठन के अध्यक्ष सुनील कुमार, मंत्री योगेश कुमार, बबलू, पंकज कुमार, बदन सिंह,राजकुमार, राजेश सिंह, अजयपाल सिंह, विजेन्द्रपाल सिंह, राजवीर सिंह, अर्जुन सिंह, मुनेन्द्रपाल सिंह, विजय सिह, भूपेन्द्र कुमार, धर्वेन्द्र सिंह, एदल सिंह, राजेन्द्रपाल, जगदीश प्रसाद, किशन सिंह, हरेन्द्र कुमार, भगवान सिंह,दीनदयाल, सोनू, एदल सिंह, कमल सिंह, सोरन सिंह,जसवंत सिंह, ऊदल सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page