हाथरस 28 जनवरी । आज अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बन्धु एवं प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी के निर्देशन पर यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम यूपीएस का हाथरस जिले में अटेवा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल द्वारा बताया गया कि कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। सरकार को पुरानी पेंशन पर विचार करना चाहिए। अटेवा जिला महिला संयोजिका अनीता भारती द्वारा कहा गया कि 60वर्ष के बाद हम वृद्धावस्था में प्रवेश करते है। शरीर बीमार रहने लगता है। जब हमने पूरा जीवन सरकार की सेवा में लगा देते हैं तो हम हमारे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन भी सरकार को हमको देनी चाहिए। पूरे जनपद में सभी कर्मचारियों द्वारा यू पी एस पेंशन स्कीम का विरोध किया गया।
अटेवा जिला महामंत्री रविकान्त वर्मा द्वारा बताया गया कि हमको सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन ही चाहिए उसी में हमारा भविष्य सुरक्षित है। यूपीएस में रिटायरमेंट के समय छुट्टियों के नकदीकरण की व्यवस्था नहीं है। यूपीएस में महंगाई भत्ते का रिवीज़न भी नहीं होगा। यूपीएस में वेतन आयोग और अतिरिक्त पेंशन का फ़ायदा मिलने या न मिलने को लेकर सरकार ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।यूपीएस में पुरानी पेंशन स्कीम के कई महत्वपूर्ण लाभ भी नहीं है।
हमारी मांग हुबहू पुरानी पेंशन है। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती कर्मचारी अपना एन पी एस और यू पी एस का विरोध जारी रखेगा।
जिला संरक्षक अटेवा रैदास ने कहा हमारी सरकार से मांग है कि पुरानी पेंशन की बहाली की जाएं। जिला कार्यकारिणी अटेवा द्वारा यूपीएस के विरोध में जनपद हाथरस में सभी स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, विभागों के कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्य स्थल पर यूपीएस की प्रतियां जलाकर अपना यूपीएस के प्रति विरोध एवम आक्रोश प्रदर्शित किया गया।