हाथरस 23 जनवरी । आज कांग्रेस पार्टी कार्यालय पसरट्टा बाजार पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री बीना गुप्ता एडवोकेट के अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष ठाकुर कृपेंद्र सिंह चौहान के संचालन में महान क्रांतिकारी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नमन किया। साथ ही 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली पदयात्रा को इस वर्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान “संविधान बचाओ यात्रा” का स्वरूप दिया गया है कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ऐसे आजादी के महानायक को पूरी कांग्रेस पार्टी नमन करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय पर 9 बजे ध्वजारोहण व विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। उसके उपरांत 11 किला गेट मेला परिसर श्री दाऊजी महाराज इंदिरा स्मारक पर ध्वजारोहण एवं हवन यज्ञ एवं स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ पर नमन किया जाएगा और वहीं से 12 बजे जय बापू, जय भीम, जय संविधान संविधान बचाओ पद यात्रा का शुभारंभ होगा, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई आर्य समाज मंदिर सासनी गेट पर पहुंचेगी।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज वर्तमान सरकार जिस प्रकार बाबा साहब के बने संविधान को खत्म करने का काम कर रही है इसलिए अब देश के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर देश की जनता को कांग्रेस पार्टी यह संदेश देने का काम कर रही है। कार्यक्रम में कवि बाबा देवी सिंह निडर, रोशन लाल वर्मा एवं दीपक रफी ने सुभाष चंद्र बोस को काव्य के माध्यम से नमन किया। इस अवसर पर पंडित अविनाश चंद्र पचौरी,हरिशंकर वर्मा, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, ठाकुर गिरिराज सिंह गहलोत, सत्यम वशिष्ठ, कृष्ण गुप्ता, सत्य प्रकाश राजा रंगीला, भूपेंद्र शर्मा, कपिल नरूला, अभिमेश वार्ष्णेय, चौधरी उदल सिंह, राकेश बाबू गांधी, काजल चौधरी श्रीमती श्यामला देवी आदि मौजूद थे