सासनी 20 जनवरी । आज विकास खण्ड सासनी में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक एवं स्वावलम्बन कैम्प (महिला एवं बाल सभा) क्षमता संवर्द्धन, प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें उनके द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुये योजना का लाभ आम जन-मानस तक पहुॅचाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाऐं, एएनएम को प्रेरित किया। महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह, दत्तक ग्रहण योजना, बाल श्रम, एक युद्ध नशे के विरुद्ध, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़ाई गई धनराशि की छह श्रेणियों में 25 हजार रूपये दिए जाने का प्रावधान है, जिसमें प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म होने पर पांच हजार रूपये एक मुश्त, द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त दो हजार रूपये एक मुश्त, तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त तीन हजार रूपये एक मुश्त, चतुर्थ श्रेणी कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त तीन हजार रूपये एक मुश्त पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त पांच हजार रूपये एक मुश्त, षष्टम् श्रेणी ऐसी बालिकायें जिन्होंने 10वीं या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो सात हजार रूपये एक मुश्त धनराशि प्रदान की जाती है।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये महिला जनसमूह को जानकारी उपलब्ध करायी साथ ही गिरते हुये बाल लिंगानुपात को समान करने हेतु अस्पतालों में हो रही भू्रण हत्या पर पर अंकुश लगाने हेतु महिला जनसमूह को जागरूक किया तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करने वाले अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों पर कार्यवाही कराने हेतु प्रेरित किया गया।
पुलिस बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बच्चों से संबंधित कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, पुलिस बाल कल्याण अधिकारी, आंकडा विश्लेषक प्रवीन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिष्ठा शर्मा, आउटरीच कार्यकर्ता बन्टी कुशवाह, मोहित कुमार एवं विकास खण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशाऐं तथा समूह सखी उपस्थिति रहीं।