हाथरस 18 जनवरी । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद-हाथरस द्वारा 17 एवं 18 जनवरी को दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्पोर्टस स्टेडियम, हाथरस में किया किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर एवं सबजूनियर वर्ग के अन्तर्गत एथलेटिक्स, बालीबाल, बैडमिंटन एवं वैटलिफ्टिग, कुस्ती, कबड्डी, फुटबाॅल एवं जुडो खेल विधाओं में बालक एवं बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी मतगंजन कुशवाह द्वारा बुके देकर मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी द्वारा गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग की बालक की 100 मीटर में सचिन कुमार द्वारा प्रथम स्थान, बालिका में 100 मीटर में भावना द्वारा प्रथम स्थान तथा वाॅलीबाल विधा मुरसान के बालक वर्ग की टीम विजयी हुई। जूनियर वर्ग की बालक में 100 मीटर दौड़ में अंकुश प्रथम, बालिका में 100 मीटर दौड़ में कृष्णा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जूनियर वर्ग में बाॅलीबाल बालक में मुरसान की टीम विजयी हुई। सब जूनियर बालक में 100 मीटर दौड़ में दीपक आर्य प्रथम, बालिका मे हर्शिता द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। सबजूनियर में कबड्डी विधा में सिकंदराराऊ की टीम विजयी हुई। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि अंजुला माहौर का स्वागत बुके देकर कार्यक्रम प्रभारी मनवीर सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिकंदराराऊ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन विधायिका अंजुला सिंह माहौर द्वारा किया गया। विधायिका द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा प्रतियोगियों को अनुशासन व लगन से खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भी कहा गया। विधायिका द्वारा विजयी खिलड़ियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। देवेन्द्र सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुरसान द्वारा विधायिका का प्रतीक चिन्ह दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अतुल कुमार वर्मा प्रवक्ता, जीआईएस इण्टर कालेज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारीर मनवीर सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिकंदराराऊ, देवेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुरसान, आशीष शिव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सासनी, राहुल कुलश्रेष्ठ, कनिष्ठ सहायक, राजवीर सिंह, पत्रवाहक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।