हाथरस 17 जनवरी । इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन हाथरस सिटी द्वारा आगामी 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हाथरस के समस्त आईएमए सदस्य चिकित्सक रोगियों को निःशुल्क परामर्श देंगे। यह परामर्श पर्चा आगामी 1 फरवरी तक मान्य होगा। इस पर्चे पर बाद में मरीज सम्बन्धित चिकित्सक के प्राइवेट क्लीनिक पर पुनः जाकर निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं। 1 फरवरी के बाद परामर्श शुल्क देय होगा।
शिविर में दी जाने वाली अन्य सुविधाएं :
- शिविर में रोगियों को चिकित्सकीय सलाह पर तीन दिन की निःशुल्क दवायें वितरित की जायेंगी।
- जिन रोगियों को एक्स-रे की सलाह दी जाती है, वे बागला जिला चिकित्सालय तथा एमडीटीबी चिकित्सालय में जाकर अपना निःशुल्क एक्स-रे करवा सकते हैं। इसकी व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा करवाई गई है।
- शिविर के रोगियों को चिकित्सकीय सलाह पर खून एवं पेशाब की जांच, अल्ट्रासाउण्ड, ईको-कार्डियोग्राफी 50% छूट के साथ (आधे शुल्क पर) उपलब्ध कराई जायेगी।
- बीएमडी जांच
आवश्यक निर्देश – सभी रोगियों से अनुरोध है कि 26 जनवरी को प्रातः 10 बजे से बागला महाविद्यालय पहुंचकर अपना पंजीकरण करायें।
यदि आपका पहले से इलाज चल रहा है, या पहले हुआ है तो अपनी रिपोर्ट्स साथ लेकर आयें।