अत्यंत दुःखद हृदय से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे छोटे भाई श्री संजय जी बागला (पुत्र स्व. सेठ श्री भगवती प्रसाद जी बागला) का आकस्मिक निधन दिनांक 15 जनवरी 2025, दिन बुधवार को हो गया है, जिनकी श्रद्धांजलि सभा (महिला एवं पुरुष) दिनांक 19 जनवरी 2025, रविवार को दोपहर तीन बजे से चार बजे तक हमारे निज निवास सेठजी की हवेली, बागला मार्ग, हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्री संजय जी बागला के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल – शशीकांत बागला (भाई), कुणाल बागला, शिवांग बागला, गौरांग बागला (भतीजे)
प्रतिष्ठान –
- ओम कम्प्यूटर्स, बागला मार्ग, हाथरस
- माई फन रेस्टोरेन्ट, बागला मार्ग, हाथरस
संपर्क सूत्र – 9015966375, 9411490052, 7417696686