Hamara Hathras

16/09/2024 12:24 pm

Latest News

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए इंडियन ऑयल ने झारखंड में हजारीबाग रांची एनजी पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए इंस्पेक्टर/रेवेन्यू अकाउंटेंट, अमीन/पटवारी और नोटिस सर्वर/ रेवेन्यू असिस्टेंट शामिल हैं. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आईओसीएल के इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. इसके जगह पर इंटरव्यू होगा.

इंडियन ऑयल में इन पदों पर होगी भर्तियां
इंस्पेक्टर/रेवेन्यू अकाउंटेंट- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही भूमि अधिग्रहण में अनुभव होना चाहिए.
अमीन/पटवारी- ग्रेजुएट की डिग्री और भूमि माप में अनुभव रखने वाले सभी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नोटिस सर्वर/रेवेन्यू असिस्टेंट- उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट की डिग्री के साथ भूमि अधिग्रहण में अनुभव होना चाहिए.

इंडियन ऑयल में आवेदन करने की आयुसीमा
इंडियन ऑयल के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित होनी चाहिए.

इंडियन ऑयल में ऐसे होगा चयन
जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.

इंडियन ऑयल के लिए अन्य जानकारी
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ IOCL के रांची कार्यालय में सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजर को एक सीलबंद लिफाफे में नीचे दिए गए पते पर तय समय के भीतर भेजना होगा.
सीनियर कंस्ट्रक्शन मैनेजर
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन
“इंदु-शंकर भवन”
हाउस नंबर 102 सी, मंदिर मार्ग, अशोक नगर
रांची, झारखंड-834002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page