मंदसौर घटना पर एक ज्वलन्त कविता अवशेष मानवतावादी द्वारा

मंदसौर घटना पर एक ज्वलन्त कविता
……………………………………………

मंदसौर की घटना ने फिर से जनमानस हिला दिया।
तार तार मानवता कर दी दानवता को खिला दिया।।

आग क्रोध की लगी जहन में पीड़ा से है त्रस्त कलम।
बोलो घायल मानवता पर कौन लगाएगा मरहम।।

छोटी सी मासूम परी पर दुष्ट दरिंदे टूट पड़े।
मृतक समझ फेंका झाडी में जुल्म ढहाये बड़े बड़े।।

घटना की निंदा करने को शब्द गरजने लगते हैं।
और खून के आँसू लेकर दर्द बरसने लगते हैं।।

छोटी सी बच्ची ने पीड़ा जब अपनी ढोयी होगी।
अम्बर भी डकराया होगा धरती भी रोयी होगी।।

काँप गए होंगे सब तारे नदियाँ ठहर गयीं होंगी।
सागर के सीने में गम की लहरें उतर गयीं होंगी।।

नोंचा होगा बदन कली का, तब करुणा चीखी होगी।
उस अबोध नन्ही बच्ची पर जाने क्या बीती होगी।।

नभ में मडराती रूहों के कंधे डोल पड़े होंगे।
अरे बचाओ अरे बचाओ पत्थर बोल पड़े होंगे।।

जिसने भी परिदृश्य निहारा गुस्सा फूट पड़ा होगा।
बाँध धैर्य का एक पलक में सबका टूट पड़ा होगा।।

अपराधी अपराधी होता धर्म जाति से मत तोलो।
ऐसे बहसी दुष्ट भेड़ियों के खिलाफ खुलकर बोलो।।

कोई धर्म नहीं है इनका और न कोई मजहब है।
पापकर्म, करना दरिंदगी केवल इनका करतब है।।

एक बेटी के नहीं सिर्फ ये सभी बेटियों के दुश्मन।
कोस रहा है बार बार ऐसे दुष्टों को अंतर्मन।।

काट काट कर बोटी बोटी डालो इन्हें परिदों को।
धरती पर जिंदा मत छोड़ो ऐसे दुष्ट दरिंदों को।।

– अवशेष मानवतावादी (हाथरस)
मो. 9837024505

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

अश्विन के शतक ने भारत को मुसीबत से निकाला, अश्विन और जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी

चेन्नई 19 सितंबर । एक बार तो लगा, बांग्लादेश के आगे भारत का हाल पाकिस्तान…

45 seconds ago

अटेवा के आक्रोश मार्च के लिए किया जनसंपर्क

हाथरस 19 सितम्बर । आज अटेवा के सदस्यता कार्यक्रम के कारवाँ को आगे बढ़ाते हुए…

28 mins ago

सिकंदराराऊ : उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने औषधि निर्माण प्रक्रिया को बारीकी से देखा

सिकंदराराऊ 19 सितम्बर । भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत कचौरा आगमन पर…

29 mins ago

इंडियन ऑयल में बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी, 160000 मिलेगी सैलरी

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन…

31 mins ago

लगातार हुई बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त, 36 घंटे में मात्र 6 घंटे मिली बिजली, पीने के पानी को तरसे लोग

सिकंदराराऊ 19 सितम्बर । लगातार हुई बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो…

36 mins ago

सासनी : बरसात के मौसम में मकान हुए धराशाई, कुछ गिरे तो कुछ मकानों में पड़ी दरारें

सासनी 19 सितम्बर । प्रदेश में मानसून अपने अंतिम चरण पर है। लेकिन जाते-जाते लगातार…

39 mins ago