Hamara Hathras

सिकंदराराऊ : रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

सिकंदराराऊ 02 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा सुल्तानपुर में आज सुबह खेत में काम कर रहे एक किसान की रोटावेटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, खेड़ा सुल्तानपुर निवासी 35 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह रविवार की सुबह अपने खेत में रोटावेटर चला रहा था। इसी दौरान रोटावेटर पर चढ़ते समय उसका पैर अचानक फिसल गया, जिससे वह मशीन की चपेट में आ गया। रोटावेटर चलते रहने के कारण विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ने तुरंत वाहन रोका और ग्रामीणों की मदद से विक्रम सिंह को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों में मातम छा गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version